कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना : भूपेश सरकार द्वारा निगम मण्डल आयोग में प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया है पाली प्रशांत मिश्रा को गौ सेवा आयोग में सदस्य, मनोनीत किया गया है, आज प्रशांत मिश्रा का कटघोरा नगर आगमन पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा पीडब्ल्यूडी विश्राम स्वागत समारोह रखा गया और कटघोरा पत्रकार साथीयों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि प्रशांत मिश्रा राजनीति से पहले बिलासपुर में पत्रकारिता कर चुके हैं.प्रशांत मिश्रा का कांग्रेस संगठन के प्रति बाल्यकाल से ही लगाव रहा है जहां उन्होंने समर्पित एवं कर्मठता भाव से कार्य करते हुए छात्र जीवन काल मे ही वर्ष 1987 में एनएसयूआई के पाली ब्लाक अध्यक्ष के रूप में दायित्व लेकर राजनीति में अपना प्रथम कदम बढ़ाया और प्रेरणाप्रद राजनेताओं से प्रेरित होकर उनके सानिध्य में हर परिस्थिति से जूझते हुए तथा पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए राजनीति की सीढ़ी चढ़ते गए और आज उन्होंने कोरबा जिले में ही नही वरन प्रदेश में भी अपना एक अलग स्थान बनाया है तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी भी माने जाते है. मिश्रा पाली- तानाखार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में भी पर्दे के पीछे से अपनी अहम किरदार निभाते आ रहे है जहां बीते 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पाली- तानाखार में गोंगपा लहर के बीच से प्रत्याशी मोहित केरकेट्टा जैसे नए चेहरे को लीड कराकर विधानसभा की कुर्सी पर बैठाया और शायद इसीलिए वे किंग मेकर कहे जाते है.
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल , ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, सचिव आशुतोष शर्मा , उपाध्यक्ष शारदा पाल, संरक्षक सुनील दास महंत , प्रवक्ता आलोक पांडे ,सत्या साहू, चंद्र कुमार श्रीवास जिला (बांकीमोंगरा सचिव),ग्रामीण महिला अध्यक्ष भावना जायसवाल,पार्षद जयकुमार, पार्षद रविंद्र बघेल राधा महंत, विनोद भट्ट कांग्रेस यशवंत लाल जी ( ब्लॉक अध्यक्ष पाली), सुरेश गुप्ता जी , ( जिला सचिव), अजय सैनी जी , छोटू मशीह(जिला सयुक्त सचिव ग्रामीण) उदय सिंह, रवि कश्यप ( युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष) दिनेश मानिकपुरी, अजय प्रजापति, अंशुमन पांडेय ( युवा कांग्रेस पाली ब्लॉक अध्यक्ष) आगर दास मानिकपुरी कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित थे,