कटघोरा : छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया सेवाभाव से.. भोग भंडारे के साथ अस्पताल के मरीजों को पेयजल का किया वितरण.
कोरबा/कटघोरा 11 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम व सेवाभाव से मनाया। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कटघोरा के छिर्रा स्थित श्री हरि कृष्ण केयर हॉस्पीटल में भोग भंडारे का आयोजन किया। साथ ही अस्पताल परिसर के मरीजों को फल व पेयजल का वितरण किया। प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के योगेंद्र यादव ,नरेंद्र साहू , अजय दास ,जितेंद्र यादव मम समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के पदाधिकारी ने बताया की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, पूरे प्रदेश भर में अपने तीज, त्यौहार, परंपरा, संस्कृति, बोली-भाखा को बचाने व जीवित रखने के लिए अपने पुरखा लोगों के बताए रास्ते पर “जात-पात के करव विदाई, छत्तीसगढ़िया भाई-भाई” का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े शहरों में अपनी संस्कृति को गांव से निकाल कर शहरों तक पहुंचाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियावाद का अलख जगाने वाली एकमात्र संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ही है। और आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने अस्पताल में यह आयोजन कर अपने सेवाभाव का परिचय देने का एक प्रयास किया है।