कटघोरा : गुमास्ता एक्ट पर बनी सहमति को बीते 8 माह.. अधिकारियों के अड़ियल रवैये से व्यापारी हो रहे परेशान.. साप्ताहिक बन्दी का नहीं दिख रहा असर.

कोरबा/कटघोरा 6 अप्रैल 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर में साप्ताहिक बाज़ार बंद को लेकर 8 माह पूर्व SDM कटघोरा, नगर पालिका परिषद के सीएमओ तथा कटघोरा के व्यापारी संघ द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर एक सहमति बनी थी जिसमे यह निर्णय लिया गया था जिसमें गुमास्ता एक्ट लागू करने सभी पार्षदों व व्यापारियों की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके सारे कागजात श्रम विभाग कोरबा कार्यालय में भी जमा किये जा चुके हैं। फिलहाल इस प्रक्रिया को 8 माह बीत चुके हैं। लेकिन श्रम विभाग द्वारा गुमास्ता एक्ट लागू करने अभी तक आदेश नहीं जारी किया गया है।

बतादें की मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी पर कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान खोली जा रही है इसी के देखा देखी धीरे धीरे अधिकतम दुकाने अब मंगलवार को खुलने लगी हैं। कुछ व्यापारी संगठन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय को लेकर SDM से पिछले माह ही बैठक की गई थी। SDM को मंगलवार साप्ताहिक बन्दी को लेकर गुमास्ता एक्ट लागू के आदेश को लागू करने का व्यापारी संगठन ने कहा था लेकिन अभी तक इस ओर प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया है।

यहां यह बताना लाज़मी है कि श्रम विभाग की लचर व्यवस्था तथा नगर पालिका परिषद के सीएमओ की निष्क्रियता का खामियाजा स्थानीय दुकानदार व दुकानों में कार्यरत कर्मचारीयों को भुगतना पड़ रहा है। साप्ताहिक बाज़ार बन्द होने कर्मचारियों के साथ साथ दुकानदारों को भी सप्ताह में एक दिन की राहत मिलती है वे अपने जरूरी काम को कर सकते हैं। व्यापारियों द्वारा गुमास्ता एक्ट लागू करने लगातार अधिकारियों के पास जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा व्यापारी संगठन भुगत रहा है।

SDM ने CMO को चालानी कार्यवाही के लिए किया था निर्देशित.

साप्ताहिक बाजार बंद को लेकर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने नगर पालिका के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र को साप्ताहिक बाज़ार बन्द के दिन खुलने वाली दुकानों पर चालानी कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया था लेकिन लंबे समय से सीएमओ द्वारा मंगलवार को बन्दी के दिन जबरिया खुलने वाली दुकानों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। व्यापारियों में इस विषय को लेकर रोष भी है कि नगर पालिका के सीएमओ द्वारा SDM के आदेश का उल्लंघन किया का रहा है उनके आदेश का पालन नही करना नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी की लचर को प्रदर्शित कर रहा हैं।

.