कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन गुरुवार को कटघोरा मे कसनिआ से बिंझरा तक किया गया। मैराथन दौड़ को बी इ ओ कटघोरा टी पी उपाध्याय, ए बी इ ओ अभिमन्यु टेकाम, बी आर सी प्रहलाद साहू , मयंक मिश्रा सब इंस्पेक्टर, अनिल तिवारी पी टी आई, ने झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। इसमें पुरूष वर्ग में 10 किलोमीटर में 70 एवं महिला वर्ग में 5 किलोमीटर की दौड़ 59 धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुष वर्ग में प्रथम विमल , द्वितीय रोहित , तृतीय राकेश धुर्व रहे। महिला वर्ग में प्रथम सीमा , द्वितीय लीलेसवरी , तृतीय अंजलि कवर रहीं। साथ ही दौड़ में दसवें स्थान तक के विजेताओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त विमल पुरुष वर्ग सीमा महिला वर्ग को एक हज़ार रूपये नगद दिया गया ।
ऐसे आयोजन गांव-गांव में होना चाहिए
मुख्य अतिथि की आसन्दी से बी इ ओ उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में एक नए उत्साह का संचार होता है तथा प्रतिभाओं को मंच मिलता है। ऐसे आयोजन गांव-गांव में होना चाहिए, जिससे की प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर और प्रदेश और केंद्र तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कटघोरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें तराशने और संवारने की। ए बी ओ टेकाम ने कहा ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। बी आर सी प्रहलाद साहू ने कहा कि खिलाड़ियों का यह उत्साह निश्चित ही अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन अजय श्रीवास्तव और अनिल कौशिक ने किया। इस अवसर पर भानुप्रताप कुर्रे , सी एस मरकाम , मालिक राम , विवेकानंद गोपाल , रघुनन्दन शर्मा टी आई कटघोरा , आर पी टंडन , अविनाश शाण्डिल , दजन साहू , सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।