कटघोरा : कोरोना के बढ़ती तीसरी लहर को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क.. SDM नंदजी पांडेय ने खुद सम्भाली शहर की सुरक्षा की कमान.. रविवार के बाज़ार को मेला ग्राउंड में लगाने के दिये निर्देश.. दी लोगों को समझाइस.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार और स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। अस्पतालों में तैयारियां चल रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों के चेहरे पर न तो मास्क दिख रहा है और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने की सरकार और प्रशासन की कोशिशों को झटका लग सकता है। वैसे प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कहीं पर भी बेपरवाह लोगों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है।

कटघोरा नगर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं इसे लेकर प्रशासन भी सतर्क नज़र आ रहा है। आज रविवार को कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी श्री नंदजी पांडेय आज गायत्री मंदिर के पास लगने वाले बाज़ार पहुंचकर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया। उनके साथ कटघोरा BMO डॉ रुद्रपाल सिंह कंवर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे। SDM श्री पांडेय ने सभी सब्जी व्यापारियों को समझाइस देते हुए कहा कि आप सभी अपनी दुकानों को मेला ग्राउंड में लगाये, भीड़ बढ़ने से व रिहायशी क्षेत्र होने से संक्रमण के बढ़ने का खतरा हो सकता है। डॉ श्री कंवर ने सब्जी दुकानदारों को संक्रमण से बचाव को देखते यहां से अपनी दुकानों को हटाकर मेला ग्राउंड जैसे खुली जगह पर लगाने की बात कही। प्रशासन द्वारा काफी समझाइस देने के बाद सभी सब्जी व्यापारियों ने मेला ग्राउंड में अपनी दुकानों को लगाया।

सब्जी व्यापारियों ने नगर पालिका पर जताई नाराजगी

रविवार को लगने वाले बाज़ार को लेकर यहां के सब्जी व्यापारियों ने आज नगर पालिका परिषद पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन और नगर पालिका द्वारा बिना सूचना दिए अचानक लिए गए निर्णय पर बाजार के दिन मेला ग्राउंड भेजना बिल्कुल गलत है। नगर पालिका इसकी मुनादी कल करवा सकती थी या आज सुबह, लेकिन बिना सूचना के अचानक व्यापारियों को यहां से हटाना गलत है।