कटघोरा कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चसरंदास महंत द्वारा कटघोरा में आठ नवम्बर को किया जाएगा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और प्रभारी मंत्री भी होंगे शामिल,

कोरबा (हिमाशु डिक्सेना) कटघोरा :- 8 नवम्बर को कटघोरा को नवनिर्मिति कृषि महाविद्यालय की सौगात मिल जायेगी। कटघोरा में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत नए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र का शुभारंभ करेगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक पाली-तानाखार श्री मोहित केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य उपस्थित रहेंगे।कृषि महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर कृषि प्रदर्षिनी एवं युवा महोत्सव के कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया जायेगा। कृषि महाविद्यालय के प्रोफेशर ने बताया कि शासन ने 71 एकड़ जमीन कृषि महाविद्यालय के लिए आबंटित की है, अभी कटघोरा में औपचारिक व्यवस्था कर महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को कृषि विज्ञान पढ़ने में सहूलियत होगी..