कटघोरा : किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग..पत्नी को बचाने पति और बच्चे आये आग की चपेट में..बाल बाल बचा परिवार.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)शशिकांत डिक्सेना : कटघोरा थानांतर्गत ग्राम घरी पखना के भाटापारा में बीती रात किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से परिवार के सभी सदस्य आग के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए. कटघोरा नगर पालिका के दमकल को फ़ोन द्वारा सूचित करने पर मौके पर पहुंची दमकल के कर्मचारियों ने आग बुझाने में सफलता पाई. लेकिन आग की चपेट में किराना दुकान का सभी समान जलकर राख हो गया.

बतादें के कल बीती रात घरी पखना के भाटापारा निवासी अघन सिंह की किराना दुकान है लॉक डाउन की वजह से दुकान अभी बंद चल रहा है कल रात में दुकान के भीतर कुछ जलने से धुआं निकलते देख अघन सिंह की पत्नी छत बाई दुकान का दरवाजा खोलकर देखी तो देखा कि दुकान के भीतर आग लगी हुई है जिसकी वजह से वहां रखा सामान जल रहा था. छत बाई आग बुझाने का प्रयास करने लगी और आनन फानन में साड़ी में लग गई और अघन सिंग और उनका बेटा पंकज और बेटी अंजनी महिला की साड़ी में लगे आग को बुझाने का प्रयास करने लगे जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्य आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना 112 को दी और मौके पर पहुंची 112 ने कटघोरा नगर पालिका के दमकल वाहन को सूचित किया और दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. और गंभीर घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहां अभी उपचार पश्चात उनकी स्थिति ठीक है. बताया गया की शार्ट सर्किट से दुकान के भीतर आग लगी है.