कटघोरा : कन्या हाई स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव.. विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा-शिक्षा ही व्यक्ति को आगे बढ़ाता है.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आज 28 जून को शाला प्रवेशोत्सव 2022-23 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना व सरस्वती वंदना का वाचन किया गया । नव प्रवेशी बालक बालिकाओं को तिलक व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, और पुस्तकों का भी वितरण किया गया। बच्चों में भी शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखा।

क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाना चाहते हैं इसी के तहत उन्होंने प्रदेश भर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा हिंदी मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जिससे आज लोगों में शासकीय स्कूल में पढ़ने की होड़ सी लगी हुई है। प्रदेशभर में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के तहत सभी ब्लॉकों के संकुल के संख्या को डबल किया गया है। ताकि हमारी शिक्षा सुदृढ़ हो और विधायक श्री कंवर ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम ने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कहा कि जो पढ़ाई भौतिक रूप से यानी कक्षा में अध्ययन में होती है वह और किसी माध्यम से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को आगे बढ़ाता है एवं जीवन निर्माण के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई कर अपने शाला, नगर, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कटघोरा विधायक के साथ साथ विकासखण्ड शिक्षाधिकारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल कटघोरा राजीव लखन पाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष, अरमान सिद्दकी , महिला कांग्रेश ग्रामीण जिला अध्यक्ष भावना जयसवाल ,पार्षद संजय अग्रवाल, पार्षद अर्चना अग्रवाल, डॉ शेख इश्तियाक , हसन अली ,जय कंवर पार्षद , सौरभ शर्मा ,राहुल शर्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय की प्राचार्या तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।