कटघोरा : कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति ने धरना स्थल के 167 वें दिन बसन्त पंचमी पर ज्ञान के देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.. जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि देने और कटघोरा को जल्द से जल्द जिला घोषित करने की प्रार्थना की…

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चित कालीन धरने के 167 वे दिन बसंत पंचमी के पर्व पर अभियान समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और मां सरस्वती से समिति के सदस्यों द्वारा कामना की गई कि जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दें और कटघोरा को जल्द से जल्द जिला घोषित करने में सहयोग प्रदान करें।

बतादें की कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं, पत्रकारों के साथ सभी सामाजिक संगठन तथा राजनीतिक दलों ने मिलकर मिलकर मोर्चा खोल दिया है. की कटघोरा जिला बनाओ महाभियान के तहत अधिवक्ता संघ द्वारा 167वें दिन से जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है। कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा अधिवक्ता संघ एवं कटघोरा के पत्रकारों का दल रायपुर जाकर छ्त्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत से मुलाकात कर जिला बनाने की चली आ रही लंबी मांग से अवगत कराया था। जिस पर उनके द्वारा अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए 26 जनवरी तक कटघोरा को जिले की सौगात देने की बात कही गई थी। लेकिन वर्तमान सांसद, विधायकों के राजनैतिक महत्वकांक्षा विहिन होने एवं जन भावनाओ का आदर नहीं कर पाने के कारण नतीजा सिफर रहा है। अब ऐसा महसूस होने लगा है कि वर्तमान सत्ताधारी सरकार की आंतरिक इच्छा कटघोरा को जिला बनाने की नहीं है।

बसंत पंचमी पर मा सरस्वती से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कामना करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि देने तथा राज्य सरकार कटघोरा को जिले का दर्जा देने की पुरानी मांग को जल्द से जल्द पूरा करते हुए कटघोरा को जिला घोषित करें।