कटघोरा: औद्योगिक क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमो ने सम्हाली सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी.. SDM से चर्चा के बाद आगे आये SECL, NTPC और CSEB समेत दूसरी इकाइयां.

कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी के साथ सार्वजनिक उपक्रमो और औद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धको से चर्चा के बाद उनके क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. कॉरपोरेट-सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत अब इन संयंत्रों ने अपने परियोजना क्षेत्र के रहवासी कालोनी और गांवों में मशीनों की मदद से दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है. इन उपक्रमो में कोल क्षेत्र की एसईसीएल, ऊर्जा उत्पादक ताप विद्युत कम्पनियो में एनटीपीसी, सीएसईबी और आईओसीएल शामिल है. एसडीएम ने प्रबन्धको को किसी भी तरह के आपात हालात से निबटने के लिये पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए है. इसके अतिरिक्त एसडीएम ने शासन-प्रशासन के कोविड नॉर्म्स के सौ फीसदी पालन करने और उत्पादन के दौरान अफसर-कर्मी, मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है.

शहर के मुख्यमार्गो में भी दवाओं का छिड़काव.

वही दूसरी तरफ कटघोरा नगरपालिका के वार्ड और मुख्यमार्ग में आज सतत दूसरे दिन भी सेनेटाइजेशन किया गया. सीएमओ जेबी सिंह व तहसीलदार रोहित सिंह के देखरेख में माइक्रो कंटेन्मेंट इलाको में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है.