कटघोरा :एच पी सी एल एवं लायन्स क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में लगाया गया निःशुल्क रक्तसमुह एवं डायबिटीज जांच शिविर..


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी लिमिटेड के सयुक्त तत्वावधान में कटघोरा नगर के मध्य स्तिथ गोमती फ्यूल्स में रक्तसमुह ,बी पी एव डायबिटीज का निःशुल्क शिविर एच पी सी एल कोरबा के सेल्स आफिसर शुभम पायरा के मुख्य आतिथ्य में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजकुमार अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में व क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने सभी को कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई ततपश्चात
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शुभम पायरा ने बताया कि निश्चित ही नगर की सामाजिक संश्था जिस प्रकार से सेवा के कार्य कर रही हैं यह किसी से भी छुपा नही है सबसे बड़ी खुशि की बात है कि यह कार्यक्रम को एच पी सी एल के साँथ मिलकर किया गया निश्चित ही इस आयोजन से नगर के नागरिकों को लाभ मिलेगा इस शिविर के माध्यम से नागरिक जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद कर सकेंगे

विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोगो को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नही होती है की उनका ब्लड ग्रुप क्या है जिससे ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर जानकारी नही होने की वजह से काफी दिक्कतें आती हैं निश्चित ही इस निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगो को इसकी जानकारी मिलेगी जिससे जरूरत पड़ने पर जरूरत मन्द लोगो को ब्लड मुहैया कराई जा सकेगी
क्लब के उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि इस निःशुल्क शिवीर में बड़े बुजुर्ग,महिला,पुरुष व बच्चे सभी वर्ग के लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया वही किसी ने रक्तसमुह तो किसी ने डायबिटीज की जांच करवाई डायबिटीज के प्रति लोगो का ज्यादा रुझान देखते हुए करीब 90 लोगो ने डायबिटीज की जांच करवाई तो वही रक्तसमुह की 170 लोगो ने जांच करवाई निश्चित ही लोगो को इस शिविर का लाभ प्राप्त होगा वही पोड़ी से आने वाले नागरिक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि निश्चित ही यह लायन्स क्लब के द्वारा सुंदर आयोजन है मुझे स्वय अपने रक्तसमुह की जानकारी नही थी मगर आज इस शिविर में पेट्रोल भरवाने के नाम से आना हुआ तो मैंने भी चेक करवाया जिससे समय पड़ने पर मेरे द्वारा भी किसी जरूरत मन्द व्यक्ति को ब्लड दिया जा सके इस शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले लेब टेक्नीशियन एम एल चंद्राकर जोन चेयरमैन घनश्याम शर्मा,क्लब अध्यक्ष अजय धनोंदिया,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,संरक्षक मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष द्वितीय राकेश पांडेय,राकेश शर्मा,मुकेश गुप्ता,नितिन मित्तल,अरुण जोशी,लव गर्ग,निखिल मित्तल सहित सभी नगर के नागरिक उपस्थित रहे।