कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 23 दिसंबर से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में आज 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का समापन समारोह 24 दिसंबर 2021 को शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा। खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण एवं पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा एवं कोरबा कलेक्टर रानू साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, नगर पंचायत छुरीकला अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवांगन एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरीकला हीरालाल पंजवानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। आज के समय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि बच्चों को अपने माता-पिता का कभी अनादर नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम पश्चात समस्त अतिथियों एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय के भोजन कक्ष में जाकर बच्चोबके साथ भोजन किया।
संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास, वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी, जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, नगर पंचायत छुरीकला के अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवांगन एवं नगर पंचायत छुरीकला के उपाध्यक्ष हीरालाल पंजवानी शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के सहपाठ्यगामी गतिविधियों से विद्यार्थियों के मानसिक-शारीरिक सक्रियता बनाए रखने, बाहरी दुनिया के विभिन्न आयामों से परिचित होने, परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित कर जीवन निर्माण की कला सीखने, बाल्यकाल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं उत्तरदायित्व लेने की क्षमता विकसित करने और जिम्मेदार नागरिक होने की क्षमता जागृत करने, रचनात्मक एवं नेतृत्व विकास करने के दृष्टिकोण से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।