कोरबा/कटघोरा 6 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के सबसे बड़े कस्बे कटघोरा के बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण समस्या बढ़ रही है। ऐसे में व्यवस्था बेतरतीब होने से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना वाहन चालकों के साथ-साथ लोगों को करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका परिषद के द्वारा पिछले दिनों नोटिस जरूर दिया गया था लेकिन उसे भुला दिया गया था। ऐसे में अतिक्रमण के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं।
अलग-अलग कारणों से कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण का दायरा सुरसा की मुंह की तरह फैल रहा है। परिषद ने इस क्षेत्र में व्यवसायिक परिसर बनाने के साथ बीते वर्षों में दुकानों का आवंटन किया। परिषद को संबंधित लोगों से मासिक किराया प्राप्त हो रहा है और वह इसी से संतुष्ट है। अधिकारी और कर्मचारियों को इस बात से मतलब नहीं है कि दुकानों से छेड़छाड़ हो रही है और आसपास के क्षेत्र में गैरजरूरी दखल को बढ़ाने में ज्यादा रूचि ली जा रही है। इसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। दुकानदारों की ओर से काफी हिस्से में शेड निकालने और यहां-वहां सामान के साथ-साथ प्रचार सामाग्री रखे जाने से मुख्य मार्ग व बस स्टैंड क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो रही है। इस चक्कर में हर रोज जाम की स्थिति निर्मित होने से इसे सामान्य करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थानीय मीडिया की ओर से यह मसला स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के संज्ञान में लाया गया था जिस पर पिछले महीने ऐसे लोगों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई। जल्द ही इसे हटाने के लिए कहा गया था। बाद में कटघोरा किसान मेला का हवाला देते हुए नोटिस पर की जाने वाली कार्रवाई की अवधि बढ़ा दी गई। मेला को समाप्त हुए अरसा हो गया है लेकिन नगर पालिका की नींद जस की तस कायम है कि बस स्टैंड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना भी है। उसकी ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाने के कारण इस इलाके में अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वे यह मानकर चल रहे हैं कि उनकी सरकार आने से शायद ही कुछ हो।
एनएच 130बी के बायपास पर अतिक्रमण, अधिकारी नींद में
नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर कटघोरा में ही चकचकवा बायपास पर किए गए अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी हैं। अतिक्रमण के कारण दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रास्ता साफ-साफ नहीं दिखता है और इसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया गया की मौके पर दो-तीन दुकान बनाने के साथ सरकारी जमीन को हड़प लिया गया है और समस्या बढ़ाई गई है। कई अवसर पर प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है और यहां से हो रही परेशानी की जानकारी दी गई है। विधानसभा चुनाव के समय से यह मामला प्रशासन के अधिकारियों की जानकारी में है लेकिन अब तक मौके से अवैध कब्जा हटाने को लेकर दिलचस्पी नहीं लिया जाना समझ से परे हैं।
जल्द करेंगे कार्रवाई
नगर पालिका परिषद को इस बारे में अवगत कराया गया है। सीएमओ के अवकाश से लौटने पर इस मामले में संज्ञान लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
बीएस मंडावी, तहसीलदार कटघोरा