कटघोरा : अज्ञात बुजुर्ग महिला के शव का हुआ खुलासा..77 वर्ष की उम्र में ठीक नहीं थी दिमागी हालत..2 दिन पूर्व बिना बताए निकली थी घर से.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कटघोरा आज सुबह कटघोरा के मुख्य चौराहे पर बने रैन बेसरा के पीछे अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई थी. कटघोरा के प्रभारी SDOP रामगोपाल करियारे के निर्देश पर थाना प्रभारी लखन पटेल तथा सब इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव उनकी टीम के द्वारा बुजुर्ग महिला की लाश की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की.

जानकारी अनुसार मृतिका बुजुर्ग महिला शांति बाई केंवट था जिसकी उम्र 77 वर्ष है जो छुरी की मूलतः निवासी थी उम्र ज्यादा होने और मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मृतिका का नाती जितेंद्र कुमार केंवट जोकी आमाखोखरा में रहता है बुजुर्ग होने के कारण उसका पालन पोषण वह स्वयं आमाखोखरा में रखकर कर रहा था. जितेंद्र कुमार केंवट की दादी राजिम बाई केंवट की बड़ी बहन थी मृतिका शांति बाई केंवट. मृतिका शांति बाई केवट के पति की मृत्यु लगभग 30 वर्ष पूर्व हो चुकी है. तथा इनके कोई संतान नहीं है. मृतिका शांति बाई अपने नाती के यहां आमाखोखरा में रहती थी.

बुजुर्ग मृतिका शांति बाई केंवट 17 जुलाई को आमाखोखरा से शाम लगभग 5 बजे घर पर बिना बताए निकल गई थी, नाती जितेंद्र कुमार केंवट ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला आखिर आज सुबह शांति बाई की लाश कटघोरा के रैन बसेरा के पीछे मिला. पुलिस ने लाश बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.