कटघोरा : अग्निपथ’ के विरोध में सड़क पर उतरे पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेसी.. पूरे प्रदेश में चला रहे सत्याग्रह.. अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ – मोहितराम केरकेट्टा

कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमाशु डिक्सेना: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. विधायक अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है। कटघोरा विधानसभा में जहां कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम तो पाली तानाखार विधानसभा के चैतमा में विधायक मोहितराम केरकेट्टा मोर्चा संभाले हुए हैं। विरोध प्रदर्शन के साथ इस दौरान निकाली गई रैली तथा सत्याग्रह प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

पाली तानाखार विधानसभा में चैतमा में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस तरह की योजना सफल हो पाएगी? सेना में इस प्रकार के प्रयोग देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा। इसके कारण देश के युवा आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। 8 सालों में करोड़ लोगों को रोजगार देना था। अब सरकार युवाओं के साथ छल करते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेना में महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कह रही है। 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार होंगे तो वे क्या करेंगे। हमारा विरोध सरकार इन नीतिओं के खिलाफ है।

पाली तानाखार विधानसभा में चैतमा में आयोजित अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, नवीन सिंह श्रम आयोग सदस्य, जिला समन्यवक आशुतोष शर्मा,गड़राज सिंह, दीपक सोनकर जी, नवीन सिह जनपद उपाध्यक्ष , यशवंत लाल, बच्चन साय, गया बाई, दीपाली राय, अंजु पाण्डे,अमित भदौरिया, सुरेश गुप्ता अनिल गुप्ता अशोक मिश्र, जुनेदखान अशुमान पांडे , आदिले जी, शास्त्री महाराज, सत्य नारायण, आनंद मितल , भारत सिंह,क्यूब बेग, अजय सैनी, प्रदीप जायसवाल, आगर दास, राजलाल, गीता दास, बारेलाल, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।