कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगर में आयोजित कटघोरा प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने नारी सम्मान की कड़ी में शनिवार को भाजपा नेत्री, नपाप में नेता प्रतिपक्ष अर्चना अग्रवाल व जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी भावना जायसवाल का पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका सम्मान, सत्कार किया. यह पहला अवसर है कि पुरुषों के रात्रिकालीन प्रतियोगिता में महिला नेत्री पहुंची और क्रिकेट मैच का आनंद भी लिया. इतना ही नही बल्कि मैच के पश्चात मैन ऑफ दी मैच समेत खिलाड़ियों को दूसरे मेमोंटे भी सौंपे. दोनों ही महिला नेत्रियों ने कल के के मैन ऑफ दी मैच रहे गेम चेंजर के स्टार खिलाड़ी अंकित पाल (नीशू) को अपनी ओर से उसके शानदार प्रदर्शन (73 रन/4 विकेट) के लिए 500-500 रुपये से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया.
कांग्रेस नेत्री भावना जायसवाल ने अपने उद्बोधन में केपीएल की शुरुआत को नगर के लिये अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नही बल्कि खेल भावनाओ के लिए भी खेला जाता है. कटघोरा में बीते दो दशक से शांतिपूर्ण व सफलतम रूप से रात्रिकालीन क्रिकेट आयोजित होते रहे है लेकिन आईपीएल की तर्ज पर इस नई शुरुआत ने ना सिर्फ नगर की क्रिकेट प्रतिभाओं को बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर दिया है. उन्होंने आयोजनकर्ताओ को बधाई देते हुए आगे भी इस तरह के टूर्नामेंट जारी रखने की अपील की.
इसी तरह वार्ड पार्षद, नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष अर्चना अग्रवाल भी नारी सम्मान के इस पहल से गदगद नजर आई. अपने उद्बोधन में उन्होंने क्रिकेट को स्वास्थ्य से भी जोड़ते हुए कहा कि यह जितना शारीरिक मजबूती के लिए जरूरी है उतना ही मानसिक मजबूती के लिए भी. श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि नशापान व अनैतिक कार्यो से इतर उनके नगर के युवा आज खेल की तरफ अपना रुझान दिखा रहे है और क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे है यह देखना काफी अच्छा अनुभव है. उन्होंने केपीएल समिति का आभार व्यक्त किया.
दोनों ही नेत्रियों ने आयोजन टीम को आश्वस्त किया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए उन्हें जिस तरह की भी सहयोग की आवश्यकता होगी वे अपने स्तर पर समिति का सहर्ष सहयोग करेंगे. समूचे कार्यक्रम में मंच संचालन रॉकी जागवानी ने किया.
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में विकास नागदेव, लक्की आलवानी, अभिलाष पांडेय, शशिकांत डिक्सेना, आमिर खान, मो. अनस, अजय गुप्ता, अमन कुमार, आकाश मनकर, सुरेश साहू, सुनील साहू, अबरार खान, आशुतोष शर्मा, आलोक पांडेय, बबलू, रॉकी जागवानी, जियाउल हक, सुमित, अमित कौशिक, ताहीद, आशिफ, रवि, माधव, अयान अली, आशु, भास्कर, बिट्टू, शेरा अली व अन्य ख़िलाग