![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-15-20-50-56-47.jpg)
कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- सूरजपुर से उड़ान सम्भव नही हो पाने की वजह से सूबे के मुखिया भुपेश बघेल सड़क मार्ग से कटघोरा पहुंचे थे. यहां राजधानी से हेलीकॉप्टर उन्हें लेने पहुंचा था. सीएम के कटघोरा आगमन के ठीक पहले जिले के वरिष्ठ-कनिष्ठ कांग्रेस नेताओ के साथ स्वागत के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल ब्यहि पहुंचे थे. लेकिन सीएम के आने के कुछ मिनट पहले वे जिला पुलिस अधीक्षक से भिड़ गए. नेता जी एसपी पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि है और एसपी उन्हें सुरक्षा के नाम पर हेलीपेड से हटने को कह रहे है. हालांकि एसपी अभिषेक मीणा पूरी तरह शांत रहे. उन्होंने सुरेंद्र जायसवाल को कोई जवाब नही दिया लेकिन इस दौरान श्री जायसवाल तमतमाये नजर आए. ये पूरा घटनाक्रम देख सभी चकित रह गए.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)