![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/accdent_demo_pic-1024x668.jpg)
सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हैदराबाद जा रही एक बस के पलटने से लगभग 30 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम को अमपानी थाना क्षेत्र के केंदुगुडा गांव के पास बीजू राजमार्ग पर हुई. यह निजी बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और कालाहांडी के भवानीपटना शहर के रास्ते हैदराबाद जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे और उनमें से 30 लोग घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों को कोकसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसमें 10 की हालत गंभीर है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)