कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों के मांगों को लेकर चरणबद्ध चलाए जा रहे 90 विधायकों को ज्ञापन कार्यक्रम के तहत विधानसभा कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के मार्गदर्शन एवं कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन बहाली की लंबित मांगों को लेकर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को ज्ञापन सौंपा गया । विधायक ने ज्ञापन के साथ अपनी सहमति मुख्यमंत्री को भेजने उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वासन दिए।
जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा एवं ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में शिक्षकों को क्रमोन्नति देने का उल्लेख है। अतः जन घोषणा पत्र को शीघ्र पूरा करने 90 विधायकों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित है। 8 जुलाई को पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा जी को ज्ञापन सौंपा गया । 12 जुलाई को कोरबा विधायक व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी को एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रिका पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला महासचिव राधेमोहन तिवारी, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शिव साहू, पाली ब्लॉक उपाध्यक्ष जवाहर देवांगन, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी गण महेंद्र कश्यप, जयप्रकाश झा, शैलेन्द्र सिंह राठौर, बाबूलाल बरेठ, संतोष साहू, नन्द किशोर कँवर, अश्वनी जायसवाल आदि उपस्थित थे।