कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)आयुष सिंह :- चाकाबुड़ा कसाईपाली एसीबी कंपनी के महिला कर्मी के साथ गंगाबाई चौहान से कंपनी के सुपरवाइजर परेडा, गौरंगा बहेरा ने 7 जनवरी शुक्रवार को लगभग 12 बजे दिन को महिला कर्मी से मारपीट करते हुए गाली-गलौज अभद्रता दुर्व्यवहार किया गया जिसको लेकर कंपनी कर्मियों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और आज सुबह तड़के 5 बजे से 30 मेगावाट पावर प्लांट के गेट के सामने घंटों प्रदर्शन करने लगे तथा मांग करने लगे कि महिला कर्मी के साथ अभद्र दुर्व्यवहार गाली-गलौज मारपीट करने वाले दोषी सुपरवाइजर को कंपनी से तत्काल बाहर किया जाए और साथ ही साथ महिला कर्मी से माफी मांगे ।
बताना लाज्मी है कि कुछ ही दिन पहले कंपनी के कर्मियों ने अपने पीएफ नंबर, मासिक वेतन भुगतान तथा अन्य मांगों को लेकर एसीबी कंपनी के 270 मेगावाट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया था जिसमें एसीबी कंपनी के प्रबंधन द्वारा लिखित में एक माह के भीतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था ।
महिला कर्मी का कहना था कि कंपनी के चहेते गुर्गो के द्वारा कर्मचारियों को चाहे वह महिला कर्मी या सफाई कर्मी या प्लांट के मजदूर हो जबरन का परेशान और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से कंपनी के गुर्गों द्वारा कराया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनका कहना था कि आज दीपका पुलिस प्रशासन के समक्ष समझौता कराया गया कि कंपनी के सुपरवाइजर परेडा गौरंगा बहेरा पैर छूकर माफी मांगी और प्रदर्शन करने वाले कर्मियों और ग्रामीणों को शांत कराया गया ।