(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) व्यूरो रिपोट….
सेना प्रमुख की पठानकोट यात्रा रद
सेना के सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने की पठानकोट सैन्य स्टेशन की योजनाबद्ध यात्रा रद कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
उमर अब्दुल्ला द्वारा किया गया ट्वीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव द्वारा किया गया ट्वीट
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया
अधीर रंजन चौधरी द्वारा किया गया ट्वीट
14:15 June 16
प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री करेंगे बैठक
आज दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में मुख्य रूप से शामिल होंगे.
भारत-चीन के उच्च अधिकारियों के बीच चर्चा जारी
भारत और चीन के उच्च अधिकारियों के बीच कल रात गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर चर्चा जारी है. यहां अधिकारी गालवान घाटी, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को संभालने पर बात कर रहे हैं.
बता दें, इस घटना में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं.
चीनी अखबार का दावा
चीन के ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश मंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चीन और भारत सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत के माध्यम से हल करने पर सहमत हैं.
ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन ने अपने सैनिकों को भारतीय सीमा पार करने या किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई करने से मना किया है. चीनी विदेश मंत्री के बयान का हवाला देते हुए मीडिया संस्थान ने कहा कि उन्होंने सीमा की स्थिति को जटिल न बनाने का आग्रह किया है.
चीनी विदेश मंत्री के हवाले से झूठा दावा पेश करते हुए देश ने भारत पर हमले का आरोप लगाया.
रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.
चीन ने लगाया भारत पर आरोप
अंतरराष्ट्रीय खबरों के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत-चीन संघर्ष में भारतीय सेना के हताहत होने के बारे में जानकारी मांगी है.
इसके साथ ही चीन ने भारत पर सीमा में घुसपैठ का आरोप लगाया है.
भारत-चीन तनाव
भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात पनप चुके हैं. ताजा घटनाक्रम में एक भारतीय अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई है.
गौर हो कि 1967 के बाद पहली बार भारत-चीन सीमा पर भारतीय जवान शहीद हुए हैं.
45 साल बाद एलएसी पर झड़प, तीन शहीद, चीनी सैनिकों को भी नुकसान
इतिहास के पन्नों में दर्ज है भारत-चीन के बीच पुराना गतिरोध
सीमा विवाद के ठोस समाधान पर जोर देते रहे हैं भारत-चीन के सैन्य अधिकारी