कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :-दीपका थाना में आरती सिंह ने शिकायत किया है कि एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर कलेक्शन गेवरा दीपका में टाई फाइट का फर्जी रिपोर्ट बना कर दिया था जो कि झाबर निवासी दुर्गेश क्षत्री ने बताया कि उसकी धर्म पत्नी आरती सिंह ने दिनांक 5 नवंबर को एडवांस डायगोस्टिक कलेक्शन सेंटर गेवरा में टेस्ट करवाने गई थी जिसमें टाई फाइट का पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जो कि रिपोर्ट के बाद भी पीड़ित को संतुष्टि नही हुई तो अपने घर में सलाह लिया गया कि दूसरे जगह फिर जांच कराया जाय फिर दूसरे दिन 6 नवंबर को कोरबा के डॉक्टर बाजपाई यहां टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई तब जाकर मन को संतुष्टि हुई और जो फर्जी तरीका से लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे ऐसे के प्रति पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गेवरा दीपका में संचालित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है, यह भी कहा गया कि जब तक इसकी जांच पूर्ण ना हो तब तक इसकी कलेक्शन सेंटर को बंद किया जाए इसके लिए प्रतिलिपि में शिकायत दी है कि स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़, कलेक्ट्रेट, एसपी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को शिकायत में दिए हैं इनके साथ में सहयोगी के रूप में दुर्गेश क्षत्री, अभिषेक चरण, अब्दुल रहमान, बाबा ठाकुर ,अनुराग पांडे, विकास केसरवानी, रवि तिवारी, बालेंद्र सिंह, प्रेमसागर साहू, अनिल बर्मन ,विकास सिंह ने भी इनके पक्ष में बात रखी है कि जिस तरह से आरती सिंह की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव बता कर इलाज करने की तैयारी में थे ऐसे और पीड़ितों के ऊपर ना हो उच्च अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को भी लिखित में शिकायत कर दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।।
इसी तरह उपनगरी क्षेत्रों में भी अधिक रुपया कमाने के चक्कर में लैब टेस्ट की दुकान खोल कर गलत रिपोर्ट तैयार कर मरीजो को गुमराह कर रिपोर्ट दे दी जाती है जो कि मरीजों के जान से खिलवाड़ करते हैं, ऐसे उप नगरीय सहित ग्रामीण अंचलों में संचालित हॉस्पिटल हो या लैब टेस्ट हो स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के द्वारा जांच होनी चाहिए क्योंकि कई ऐसे भी हैं जो बिना डिग्री के भी अपना संचालित कर रहे हैं