कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नही ले नही ले रहा , छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी कोरबा पश्चिम आवासीय परिसर में शनिवार को एक साथ 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमे से एक महिला व 2 पुरूष शामिल है। जहां एक महिला व एक पुरूष को कोविड सेंटर सिपेट में रखा गया है। वही कोरोना से संक्रमित चाचा व भतीजी जिन्हें कोविड सेंटर में रखा गया है। उनकी हिस्ट्री खंगालने की तत्काल आवश्यकता है। ताकि कोरोना के फैलाव को आवासीय परिसर में पैर पसारने से रोका जा सके। वही 56 वर्षीय विधुत्त कर्मी निरंजन कुजूर की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई । वे हाल ही में अपनी माता जी का ईलाज करा बिलासपुर से लौटे थे। दरअसल शनिवार की सुबह तबियत खराब होने से वे एचटीपीपी के विभागीय अस्पताल गए थे, विभागीय चिकित्सक ने कोरोना के लक्षण को देखते हुए जिला अस्पताल टेस्टिंग के लिए रेफर कर दिया गया ।जहां सैंपल लेकर जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। व उन्हें कोरबा के ईएसआईसी कॉविड हॉस्पिटल में भेज दिया गया । जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई । गौरतलब है कि कोविड अस्पताल में मौत की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद से विधुत्त कम्पनी के संयत्र,कार्यालय व चिकित्सालय सहित आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया है। व विधुत्त कंपनी के आवासीय परिसर बड़े पैमाने पर जाँच की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि आवासीय परिसर में दस्तक दे चुके कोरोना संक्रमण को विघुत्त कंपनी प्रबंधन व प्रशासन कैसे काबू कर पाता है।