एकलव्य विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित,प्राप्तांक के संबंध में दावा आपत्ति 13 अप्रैल तक आमंत्रित


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- एकलव्य आदर्श विद्यालय में वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी जिसमें 1130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। चयन परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रोल नंबर अनुसार परीक्षा परिणाम की जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, अपने क्षेत्र के संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा(पाली) और रामपुर(पोंडी उपरोड़ा) से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन का भी अवलोकन कर सकते हैं।
       सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के संबंध में विद्यार्थी अपना दावा आपत्ति 13 अप्रैल 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया की निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाली दावा आपत्ति आवेदन विचार योग्य नहीं होंगे।