कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर हरदी बाजार उप पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पांडे के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए धोखाधड़ी से सावधानी रहने की समझाइस देते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात फोन नंबर आए तो अपना एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारक एवं एटीएम कार्ड का 16 डिजिट नंबर सीवी नंबर सहित अन्य प्रकार की अंजान नंबर से फोन आता हैं तो किसी को अपना नंबर ना बताएं ठग गिरोह के लोग मोबाइल धारको को इनाम व लॉटरी लगने का प्रलोभन देते हुए यह सब नंबर मांगा जाता है और उस नंबर के जरिए एकाउंट से पैसा निकाल लेते है इस तरह से घटना आए दिन हो रही है इसे देखते हुए आज चौकी प्रभारी रमेश पांडे के द्वारा अपने स्टाफ के साथ काले चौक, एटीएम, कार्यालय, बस स्टैंड, बैंक के समीप धोखाधड़ी से सावधानी से संबंधित बैनर ,पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान उपस्थित उप निरीक्षक आनंद कुमार साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कुर्रे, आरक्षक कमल कैवर्त, प्रफुल्ल साहू, प्रवीण राजवाड़े उपस्थित रह कर जागरुकता फैला रहें है ।।