उत्तराखंड पूर्व विधायक संजीव आर्य पर जानलेवा हमला , बाल बाल बचे

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि, उसके हमला करने से पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. वहीं संजीव आर्य ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है. बता दें कि संजीव आर्य उत्तराखंड़ के नेता विपक्ष यशपाल आर्य के सुपुत्र हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में पिता और पुत्र ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को ज्वाइन किया था और चुनाव जीतकर उत्तराखंड़ विधानसभा के सदस्य भी बने थे. हालांकि विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व भाजपा छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए थे.

बता दें कि बेतालघाट में एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें संजीव आर्य भी शामिल हुए थे. इसी दौरान एक मानसिक विक्षिप्त मंच पर आया और उनपर धारदार हथियार से हमला करने के लिए आगे बढ़ा. इस दौरान संजीव आर्य के हाथ पर हल्की चोट आई है. वहीं, मंच पर मौजूद व्यापारी नेता बालम सिंह ने हमलावर को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान प्रेम राम निवासी गांव घिरौली के तोक जावा के रूप में हुई है.

वहीं, आरोपी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद आरोपी की पत्नी बच्चे के साथ मौके पर पहुंची और पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लेकर आई. आरोपी की पत्नी ने अपने पति की गलती के लिए संजीव आर्य से माफी मांगी और उसे जेल नहीं भेजने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा इस घटना को लेकर वो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.