उतरदा हाई स्कूल में मना प्रवेश उत्सव,हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय उतरदा में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव मानाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के वरिष्ठ नागरिक मनहरण सिंह ठाकुर रहे,अति विशिष्ट अतिथि सरपंच ओंकार सिंह नेटी,विशिष्ट अतिथि उप सरपंच इंद्रसेन यादव,रमेश राठौर रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जी पी लहरे ने किया । अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश कराया । इस दौरान बरसात भी हो रही थी जो विघालय के बच्चों का उत्साह भी कम नही था जिन्होंने संस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों व विघालय का मनमोह लिया । सांस्कृतिक आयोजन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया । इस दौरान व्याख्याता राकेश टंडन,पी.पी.आंचल,उत्तम सिंह मरावी, नीलिमा सोनी ,वंदना डहरिया, सुशीला पैगोर,,नरेंद्र कुमार पाटले,निर्मला शर्मा, सुधीर चंद्रा,पटवर्धन खांडे,अनुज कुमार जांगडे,राजेंद्र कैवर्त,शीलू ध्रुव,संदीप सूर्यवंशी सहित विघायल परिवार सहित अन्य उपस्थित थे ।