उतरदा के बनबूढ़ा तालाब टूटने के कगार में हैं क्षेत्रीय विधायक औरपुलिस प्रशासन मौका स्थान पहुंचकर लोगों को दी समझाएं

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के बनमूढा जलाशय टूटने की कगार पर आ गई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस ने क्षेत्र की जानकारी लेकर बनमूढा तालाब पहुंचे वही क्षेत्रीय कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मौका स्थान में जाकर जायजा लिए और किसानों को सांत्वना दिए की तत्काल इसकी व्यवस्था कर जो जलाशय टूटने की कगार में है उन्हें तत्काल मिट्टी भरपाई कर किसानों की फसल नुकसान होने से बचाया जाए गा जोकि जलाशय की एक तरफ से मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी दूसरी तरफ लगाने की तैयारी में लगे हुए हैं देखना होगा कि जल संसाधन विभाग के द्वारा एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किस तरह से जलाशय को बचा पाती है क्योंकि बनमूढा जलाशय की पार फूट गई तो क्षेत्र में जल मग्न हो जाएगी चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस ने भी किसानों एवं लोगों को भी जानकारी दी है कि जलाशय फूटने की कगार में है जिसे देखते हुए कोई भी व्यक्ति जलाशय के नजदीक में ना आए एवं सुरक्षित बनाते हुए दूर स्थान में रहे ।।