ईद मिलादुन्नबी को लेकर बाजार में बड़ी रौनक, कोरोना की वजह से जुलूस स्थगित….


रायपुर( सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व (Festival of Eid Miladunnabi) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. मिलादुन्नबी को लेकर राजधानी में बाजार भी सज गया है और रौनक भी बढ़ गई है. दुकानदार बताते हैं कि, पिछले साल कोरोना की वजह से रौनक गायब थी, लेकिन इस बार दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. इस बार राजधानी रायपुर में ईद मिलादुन्नबी में निकलने वाला बड़ा जुलूस कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है.

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इस बार बड़े जुलूस का आयोजन नहीं होगा. कोरोना गाइडलाइन के तहत बड़े जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में गली और मोहल्ले में छोटे जुलूस निकाले जाएंगे. ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला.

बाजार पूरी तरह से सजा

राजधानी में ईद मिलादुन्नबी को लेकर पिछले 4 दिनों से बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. लाइट, साफा, लैंप, तोरण, चांद और तारे के आकार के लटकन बाजार में खूब बिक रहे हैं.

बड़े जुलूस पर लगा प्रतिबंध

काजी ए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूकी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस है. जिसे ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाया जाता है. इस साल भी हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिवस को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया जाएगा.

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकालने की परंपरा लगभग 90 साल पुरानी है. लेकिन कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से बड़े जुलूस का आयोजन नहीं किया जा रहा है.