इंडियन पब्लिक स्कूल पाली की छात्रा का नवोदय में हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई

कु.आँचल कंवर

कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़) दीपक शर्मा पाली:- नगर पंचायत पाली में विगत 10 वर्ष से सफलतम पूर्वक संचालित एवं बच्चों को नैतिक शिक्षा सहित उच्चशिक्षा हेतु कृतसंकल्पित तथा सर्व सुविधायुक्त सुजज्जित भवन में बेहतर शिक्षा के लिए प्रख्यात अंग्रेजी माध्यम का इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा आँचल कंवर का चयन नवोदय के लिए हुआ है।जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।कुमारी आँचल कंवर ग्रामीण क्षेत्र बसीबार की निवासी है।जहां पिता शिवपाल सिंह कंवर कोटा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला उमरिया में शिक्षक के पद पर पदस्थ है एवं माँ श्रीमती सुनीता कंवर मितानिन ब्लाक समन्वयक है।शिक्षित परिवार में पली-बढ़ी आँचल का ध्यान शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई की ओर अधिक रहने तथा स्कूल में भी उचित शिक्षाज्ञान मिलने के फलस्वरूप ही उक्त छात्रा का चयन नवोदय के लिए हुआ।इस दिशा पर संस्था के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा का कहना है कि स्कूल में अध्यनरत सभी बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक विकास हेतु अध्यापन कार्य के साथ उन्हें खेलकूद तथा नैतिकता का भी पाठ सिखाया जाता है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।इसी के तहत छात्रा आँचल कंवर निरंतर अपनी कड़ी मेहनत से उचित शिक्षा अर्जित कर और नवोदय में चयनित होकर सफलता की प्राप्ति कर इंडियन पब्लिक स्कूल का नाम भी रौशन किया है।जो संस्था के उचित एवं सार्थक शिक्षाप्रणाली की ओर इंगित करता है।गौरतलब है कि इंडियन पब्लिक स्कूल इंग्लिश माध्यम के साथ गुणवत्तापरख शिक्षा का एकमात्र स्कूल है।जहाँ स्कूल संचालन कार्य के प्रारंभकाल से अबतक स्थानीय सहित दूरदराज एवं वनांचल क्षेत्र के बच्चों की संख्या अधिकाधिक बनी हुई है।जिसे ध्यान में रखकर स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्राम पोड़ी एवं चैतमा में भी अतिशीघ्र शाखा खोलने की प्रक्रिया के लिए प्रयासरत है जिससे इस संस्था में अध्यनरत दूरदराज के बच्चों को आनेजाने में परेशानी ना हो और समय की भी बचत हो सके।इसके अलावा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां पढ़ने वाले बच्चों का परिणामफल शतप्रतिशत रहा।जिसे लेकर इस स्कूल का कार्य प्रशसनीय एवं अभिभावकों की पहली पसंद है।