कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- पल भर की देरी से फंदे में लटके युवक को हो जाती मौत,संकट मोचन बन कर आया पुलिस कर्मी।
जी हाँ , दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अयोध्यापूरी में परिवारिक विवाद से त्रस्त एक युवक आत्महत्या करने फांसी पर लटक रहा था। इस मामले की सूचना उसकी पत्नी ने दर्री थाना को दी । महिला उनके पति को बचाने की पुलिस से गुहार लगाई।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए दर्री थाना में पदस्थ 112 के पुलिसकर्मी शैलेन्द्र भोसले को तत्काल रवाना किया गया और थाना प्रभारी दर्री को सूचना दी गयी । दर्री थाना के 112 में तैनात शैलेन्द्र भोसले जब अयोध्या पूरी पहुंचे तो सूरज पाल चौहान फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। आरक्षक की सूझबूझ से युवक को निचे उतरा गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कार्य गया है। बहरहाल आरक्षक की सूझ बुझ से एक युवक की जान बच गई है। इधर मामले की जानकारी के बाद दर्री थानेदार पौरुष पूर्रे ने जाबांज पुलिस कर्मी की प्रसंशा करते हुए उन्हें पुरुस्कृत करने एसपी को पत्र भेजने की बात कही है।वही दर्री प्रेस क्लब भी जल्द आरक्षक को पुरस्कृत करने वाला है।