रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): धान खरीदी पर आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मंत्रालय में अहम बैठक करने वाले हैं. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीदी की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने और धान तस्करी रोकने की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी. छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी धान खरीदी के लिए समस्या बन गई है, जिसे दूर करने के लिए भी बैठक में विचार-विमर्श होगा.
आज सुबह 11 बजे से मंत्रालय में बैठक होगी. छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होनी है. इसका विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी के विरोध में जेसीसीजे आज से धान सत्याग्रह की शुरुआत करने जा रही है. जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी न्यायधानी बिलासपुर में किसानों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
धान खरीदी में लेटलतीफी से किसान परेशान
धान खरीदी में हो रही देरी से किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. किसानों के सामने धान के भंडारण और बारदाने की समस्या आ रही है. किसानों का कहना है कि धान खरीदी में हो रही देरी की वजह से प्रति क्विंटल 100 रुपये का नुकसान होना तय है.
फसल चोरी की चिंता
धान की कटाई शुरू हो गई है. इसके बाद किसान उसकी रखवाली कर रहे हैं. ऐसे में एक महीने तक धान का भंडारण कहां करें, यह समस्या किसानों के सामने उत्पन्न हो गई है. किसान रातभर फसल की रखवाली कर रहे हैं.
नमी से फसलों को नुकसान
नमी होने की वजह से भी किसानों को नुकसान होगा. धान में लगभग 16-17 पर्सेंट नमी है. एक महीने बाद धान सूखने पर यह नमी लगभग 12-13 प्रतिशत रह जाएगी, जिससे उन्हें प्रति क्विंटल 2-3 किलो का नुकसान उठाना पड़ेगा.
किसानों के सामने चुनौतियां
- खेती के लिए कर्ज चुकाने में किसान असमर्थ, साहूकार पैसा देने का बना रहे दबाव.
- खेती लिए आए उपकरणों के किराए के भुगतान के लिए नहीं है राशि.
- धान कटाई करने वाले मजदूरों को भी नहीं कर पा रहे भुगतान.
- खलिहान में रखे धान पर हाथियों का भी मंडरा रहा है खतरा.
- रबी की फसल लेने के समय किसान काटते नजर आएंगे मंडियों के चक्कर.
किसानों के ये थे सुझाव और मांग
- एक नवंबर से न सही 15 नवंबर से धान खरीदी की जाए.
- सरकार अभी धान खरीदी कर दिसंबर में करे भुगतान.
हालांकि आज 23 नवंबर हो गया है और सरकार 1 दिसंबर से धान खरीदी के फैसले पर अडिग है. आज तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है.