आज भी जमकर बरसेंगे बदरा ,अबतक 494.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 27 जुलाई तक 494.5 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 840.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 351.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 444.4 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 409.3 मिमी, कोण्डागांव में 479 मिमी, कांकेर में 415.3 मिमी, नारायणपुर में 590.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

इधर सूरजपुरजिले में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. इस दौरान बिहारपुर इलाके से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. 35 यात्रियों की जान खतरे में डालकर एक यात्री बस के ड्राइव ने बस को उफनती नदी के पुल से पार कराया है. इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया है. अधिकारियों ने बस के ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कही है.