आज देश और छत्तीसगढ़ की वो बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..


(सेंट्रल छत्तीसगढ़ ):स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 : पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ और ‘जल सुरक्षित’ बनाने के लिए ये मिशन तैयार किए गए हैं.

आज से बदलने जा रहा 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले देख लें ये सूची

रेलवे आज अपने टाइम टेबल में बड़ा बदलाव कर रहा है. भारतीय रेलवे के अनुसार आज से 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज किया जा रहा है. 

जानिए क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी, देशभर में आज से हो रहा लागू

व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी (vehicle scrappage policy India) के तहत कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो जाएगी, वहीं निजी कार के लिए यह समय 20 साल है. आसान शब्दों में कहें तो आपकी 20 साल पुरानी निजी कार को रद्दी के माल की तरह कबाड़ी में बेच दिया जाएगा. देशभर में ये पॉलिसी आज से लागू होगी.

आज से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

आज से हम सभी को कई नए बदलावों से (changes from 1 October 2021) रूबरू होना पड़ेगा. अक्टूबर की शुरुआत से ही बैंक और सैलरी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. 

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

दो महीने में दो बार विधायकों के शक्ति प्रदर्शन की सीएम भूपेश को आखिर क्यों पड़ी जरूरत ?

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLAs of Chhattisgarh) पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. इधर, विधायकों के दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा कि पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के हालात (The situation in Chhattisgarh is not like Punjab) नहीं हैं. बघेल सरकार (Baghel government) पूरी तरह सुरक्षित है. हम पीएल पुनिया (pl punia) से मिलने दिल्ली आए थे, लेकिन न तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में हैं और न ही पीएल पुनिया ही हैं.

निमंत्रण के बाद भी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आ रहे हैं राहुल गांधी?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh) कुछ को छोड़ कर बाकी के मंत्री (Minister), विधायक (MLA) निगम आयोग मंडल के अध्यक्ष (Chairman Of The Board Of Corporations) ने दिल्ली में डेरा डाल रखा था. उसके बाद मुख्यमंत्री और टीएस सिंह देव की राहुल गांधी से मुलाकात (Rahul Gandhi Meeting) हुई. 

कैप्टन अमरिंदर की हुंकार- सिद्धू को नहीं जीतने दूंगा, डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मिला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) ने दिल्ली से पंजाब लौटने के बाद पत्रकारों से बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के बाद कैप्टन ने पहली प्रेस मीट में अमरिंदर ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए. उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस नीचे की ओर जा रही है. वरिष्ठ नेताओं की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है.’ डोभाल से मिलने को लेकर अमरिंदर ने कहा कि पंजाब से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है.

मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा का दमन नहीं थाम रहें है, सिर्फ कांग्रेस छोड़ रहे हैं. 

पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं, बघेल सरकार पूरी तरह है सुरक्षित-बृहस्पत सिंह

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLA of Chhattisgarh) दिल्ली दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि पंजाब(Punjab) की तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के हालात नहीं. 

विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्में से न देखें: सीएम बघेल

पंजाब (Panjab) में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) के इस्तीफा (Resignation) देने के बाद लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को अचानक 15 विधायक (15 MLAs) दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में विधायकों ने कहा कि वह आलाकमान से मिलने आए हैं. पीएल पुनिया (PL punia) से मुलाकात करेंगे. 

70 का बहुमत 48 की परेड, अब 15 की बारात, क्या ऐसे गढ़ोगे ?

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है. 

किसान आंदोलन पर SC सख्त, कहा-राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है अवरुद्ध

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए गए विरोध के हिस्से के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सड़क नाकाबंदी को अस्वीकार करते हुए सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे अवरुद्ध किया जा सकता है.

कैप्टन से मुलाकात के बाद डोभाल पहुंचे शाह के आवास

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा पर ड्रोन से हथियार गिराए जाने सहित कई अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर बात की. वहीं अमरिंदर सिंह से बात करने के बाद अजीत डोभाल गृहमंत्री अमित शाह से विचार-विमर्श के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं. 

पीएम मोदी ने जयपुर के ‘सिपेट’ का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. 

रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया

आपका इंतजार खत्म हो रहा है. रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर आपका बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 8 अक्टूबर से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. COVID-19 सुरक्षा-सावधानियों का ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तो देर किस बात की आइए और 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भुत दुनिया का आनंद उठाइए.

देखें इस्तीफे के बाद कपिल शर्मा शो में ‘सिद्धू’ पर कैसे बरसीं ‘सोनिया’ और ‘प्रियंका’, मीम्स वायरल

बुधवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात ने पंजाब के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से उलट दिए हैं. ऐसे में ट्विटर पर पंजाब काग्रेंस की फजीहत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

रायपुर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम निगम की कार्रवाई, 15 दिनों में 1555 लोगों से वसूल हुआ जुर्माना

नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) द्वारा स्वच्छता (Cleanliness) को ले कर लगातार गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में गंदगी फैलाने पर 1555 लोगों से 1 लाख 92 हजार 164 रुपए जुर्माना वसूला (recover fine) गया. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग (Municipal Corporation, Health Department) द्वारा 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच 15 दिनों की कार्रवाई में यह जुर्माना लिया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे ‘गोबर खाकर गोबर’ घोटाला: सीटी रवि

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि (BJP National General Secretary CT Ravi) एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने छत्तीसगढ़ सीएम के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू ने चारा खा कर घोटाला किया, वैसे ही भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गोबर खाकर गोबर घोटाला किया है. वह आज भिलाई के सेक्टर 4 में भाजपा के सेवा एवं समर्पण अभियान के संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.

‘पंजा’ के अंदर महिला कांग्रेस का ‘लोगो’ आने से चुनाव में काम करने में होगी आसानी: फूलों देवी नेताम

महिला कांग्रेस का नया ‘लोगो’ (LOGO) वाला झंडा राहुल गांधी ने 15 सितंबर को लांच किया किया था. अब इस झंडे को देश के अन्य प्रदेशों में लॉन्च किया जा रहा है. नए लोगों का मूल मंत्र कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का सन्देश देता है. 

छत्तीसगढ़ में नहीं पास हो पा रहा भवन निर्माण का नक्शा, चक्कर काट रहे आवेदक

छत्तीसगढ़ में भवन निर्माण अनुज्ञा की अनुमति (Building Permit) नहीं मिल पा रही है. सर्वर में दिक्कत (Server Problem) होने की वजह से वेबसाइट ओपेन (Website Open) नहीं हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश भर में मकान निर्माण (House Construction) का कार्य थम सा गया है.

चूल्हे में ‘उज्जवला योजना’, बस्तर में महज 18 % हितग्राही ही करा पा रहे गैस रिफिलिंग

केंद्र की उज्जवल योजना महंगाई के भेट चढ़ती दिख रही है. लगातार गैस के बढ़ते दामों की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) बस्तर में दम तोड़ती नजर आ रही है. अब जगदलपुर में ऐसा ही सूरत दिखने को मिल रहा है. 

IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड, भारत के एक विकेट पर 132 रन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र डे नाइट महिला क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को एक विकेट पर 132 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (नाबाद 80 रन) खेली. 

चीन में ऐतिहासिक बिजली संकट : कौन है दोषी ? कोयले की कमी या शी जिनपिंग की पॉलिसी

चीन का बिजली संकट शी जिनपिंग की अपनी नीतियों की देन है. कार्बन न्यूट्रल स्टेट बनने को आतुर चीन ने स्टील और बिजली की डिमांड के बीच कोयले की माइनिंग स्लो कर दी. अब इसका नतीजा पूरा चीन भुगत रहा है. अगर हालात नहीं सुधरे तो ठप पड़ी इंडस्ट्री और कम उत्पादन से सप्लाई चेन टूटने से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है.

वित्त मंत्री को क्यों लगा कि भारत में जरूरी है एसबीआई जैसे चार-पांच बड़े बैंक

भारत में सरकारी और प्राइवेट कुल 33 बैंक हैं, मगर दुनिया के टॉप 50 में किसी का स्थान नहीं है. जब भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की बात होगी तो जीडीपी के साथ बैंकों की क्षमता का जिक्र होगा. जिस तरह आने वाले समय में देश में आर्थिक तरक्की के सपने संजोये जा रहे हैं, उसके लिए बड़ी रकम वाले बैंक की जरूरत होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बड़े बैंकों की जरूरत बताई है.

कैप्टन-शाह की मुलाक़ात पर बोले टिकैत- हर बातचीत का मतलब समाधान नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी ज्वाइन करने के अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. दोनों के इस मुलाकात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कैप्टन केंद्र सरकार में शामिल नहीं है. दोनों के मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का मतलब यह नहीं है कि कोई हल निकलेगा.

त्योहारी सीजन में तेजी से फैल सकता है कोरोना, सतर्क रहना होगा : डॉ. गांगुली

भारत में कोविड-19 मामलों में भले ही कमी देखी जा रही है, लेकिन कई क्षेत्रों में केस ज्यादा हैं. आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्क रहना होगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डॉ. एनके गंगली ने

केंद्रीय कानून मंत्री के डांस के मुरीद हुए पीएम मोदी, ट्वीट कर की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के अलावा ट्विटर पर भी सक्रिय रहने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक वीडियो को रीट्वीट कर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के डांस (Kiren Rijiju Dance) की प्रशंसा की है.