आज देश और छत्तीसगढ़ की वो बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नज़र….


क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में कल तक सुनवाई टाल दी है. 

राष्ट्रपति कोविंद द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) जवानों के साथ द्रास में दशहरा (Dussehra) मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.. 

अमित शाह आज गोवा दौरे पर जाएंगे, NFSU की रखेंगे आधारशिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गोवा की दिन भर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की आधारशिला रखेंगे. 

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया. बार-बार, यह कहा गया कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के समक्ष दया याचिका दायर कर जेल से रिहा करने की मांग की… महात्मा गांधी ने ही उन्हें दया याचिका दायर करने के लिए कहा था. 

सावरकर से शुरू बापू पर टिके : राजनाथ के बयान पर विपक्ष का हल्ला-बोल, सावरकर के पोते बोले-मुझे नहीं लगता गांधी राष्ट्रपिता हैं

आरएसएस प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट किया है. धीरे-धीरे यह पूरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तक जा पहुंचा है. वहीं सावरकर के पोते ने कह डाला कि भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता, आजादी के बाद कइयों को भुला दिया गया. जबकि हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये लोग सावरकर को ही राष्ट्रपिता बना डालेंगे…

CM भूपेश बघेल ने नक्सलियों से की RSS की तुलना

आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है.

RSS को नक्सली कहने का मामला : सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं सीएम, जरा बताएंगे : संतोष पांडे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरएसएस को नक्सली कह देने पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछ लिये हैं. यह भी पूछ दिया कि आखिर सीएम सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं ?

कोयले की कमी तो है लेकिन यह पूरी हो जाएगी, सुधरेंगे हालात- प्रहलाद जोशी

कोयला संकट के बीच कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi ) कोरबा पहुंचे. इस दौरान खदानों के भीतर सायलो का निरीक्षण किया. दीपका खदान का जायजा लेने के बाद कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी अब कुसमुंडा खदान गए. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयले की कमी तो है. लेकिन इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने मांग के आधार पर सप्लाई जारी रखने की भी बात कही है.

देश की जरूरत का 20% कोयला उत्पादन करता है छत्तीसगढ़, यहां कमी हुई तो कई राज्य झेलेंगे परेशानी

देश की कुल जरूरत का 20 फीसदी कोयला अकेले छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां की कुछ खदानों में उत्पादन बंद है और जो चालू हैं, उनमें मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन हो नहीं रहा है. ऐसे में जो राज्य कोयले की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

राकेश टिकैत बोले- किसानों के लिए कृषि कानून और देश के लिए मोदी काला

किसान यूनियन द्वारा आयोजित स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की याद में दसवें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी के बाद लखीमपुर मामला शांत नहीं हुआ है. किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री अजय मिश्र की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी नहीं हो जाती

सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं. भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है, हजारों ऐसे हैं जिन्हें भुला दिया गया है. 

लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

पीएम मोदी ने किया ‘गतिशक्ति’ योजना का शुभारंभ, बोले- आत्मनिर्भरता का संकल्प होगा पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान’ योजना का अनावरण किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विषय ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है. ये उनके घोषणा पत्र में भी नजर नहीं आता है. अब तो ये स्थिति आ गई है कि कुछ राजनीतिक दल, देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने में गर्व करते हैं. 

पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूचना है कि सुरक्षाबलों ने जैश का आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश का टॉप कमांडर शमीम अहमद सूफी है. 

अन्नदाता पर आफत : केंद्र-राज्य सरकार के विवाद में पिस रहे किसान, पूल में सिर्फ अरवा चावल लेने का केंद्र का निर्णय

केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण किसानों पर आफत आन पड़ी है. केंद्र सरकार ने चावल खरीद का कोटा तो जरूर बढ़ा दिया है, लेकिन केंद्र ने इस बार सिर्फ अरवा चावल ही लेने का निर्णय लिया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. 

मेरी शुरू से है मांग कि राहुल ही संभालें कांग्रेस की कमान : भूपेश बघेल

देश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस बैठक में आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बीच इस बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की वकालत कर दी है.

आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता को उजागर करता है. 

तो क्या सावरकर ने 60 रुपये महीना वजीफा भी गांधी के कहने पर किया था स्वीकार: पीएल पुनिया

बीजेपी नेताओं के बयान पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (Congress leader PL Punia) ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा 60 रुपये महीना वजीफा के रूप में भी पाए. यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था.

बस्तर की उड़ान: जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं

जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर- नागपुर और विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता इन दोनों रूटों पर सेवा शुरू होगी. जिससे बस्तर हवाई कनेक्टिविटी के मामले में विकसित हो जाएगा.