आज देश और छत्तीसगढ़ की वो बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर…


विधायकों का दिल्ली दौरा : क्या भूपेश की बचेगी “साख” या सिंहदेव की जड़ें होंगी और मजबूत ?

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में अब तक 35 विधायक पहुंच चुके हैं. विधायक बृहस्पति सिंह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन का सवाल ही पैदा नहीं होता.

पश्चिम बंगाल : तीन विधानसभाओं के नतीजे आज, CM की कुर्सी बचाने के लिए करना होगा जीत से ‘आगाज’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीएम बने रहने के लिए भवानीपुर विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है. भवानीपुर सहित पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभाओं में वोटों की गिनती रविवार सुबह से शुरू हो जाएगी. 

गुजरात : गांधीनगर नगर निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान

गांधीनगर नगर निकाय (जीएमसी) के 11 वार्डों की 44 सीटों पर तीन अक्टूबर को मतदान होगा. यह चुनाव अप्रैल में होने थे लेकिन कोविड-19 के चलते इन्हें टाल दिया गया था. 

अमेजन इंडिया आज से ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल शुरू करेगी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया आज से अपना त्योहारी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ शुरू करेगी. इससे पहले कंपनी ने चार अक्टूबर से यह सेल शुरू करने की घोषणा की थी. 

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायकों का लगा जमावड़ा

दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायक मौजूद हैं. वह कांग्रेस (Congress) आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. लेकिन कोई भी विधायक मीडिया में अपने एजेंडे पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है. 

विधायकों का दिल्ली में डेरा, फिर भी टॉप लीडरों से मुलाकात नहीं, क्या छत्तीसगढ़ के नेताओं की गिर चुकी है साख ?

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी का किस्सा दिलचस्प हो गया है. वहीं शक्ति प्रदर्शन के लिए दिल्ली गए भूपेश समर्थित विधायकों से कांग्रेस के टॉप लीडर्स की मुलाकात नहीं हो पा रही है. ऐसे में इस बात को काफी बल मिल रहा है कि छत्तीसगढ़ के नेताओं की दिल्ली में साख गिर गई है. 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है. पीसीसी संचार प्रमुख से शैलेष नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर सुशील आनंद शुक्ला को कमान दी गई है. 

चुनाव आयोग ने एलजेपी का चुनाव चिह्न फ्रीज किया

लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा पशुपति पारस बनाम भतीजे चिराग पासवान के बीच चल रही नेतृत्व की जंग के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का फैसला लिया है. अब इस कार्रवाई के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग दोनों ही इस चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 2 लाख गांवों में कचरा प्रबंधन शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे. मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखो गांवों के लोग ग्राम सभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं. 

बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजधाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मोदी और अन्य नेताओं नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, गांधी जयंती पर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शांति के लिए अपना आह्वान दोहराया. 

पद रहे न रहे राहुल-प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) ने ट्वीट किया है कि वह राहुल और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे, चाहे पद पर रहें न रहें. सिद्धू पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफ दे चुके हैं, हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.

एक्ट्रेस सामंथा और नागा चैतन्य ने किया तलाक लेने का फैसला, सोशल मीडिया पर किया एलान

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्या ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैन्स को इस बात की जानकारी दी, और साथ ही अपील की कि उनके इस मुश्किल वक्त में उन्हें समझे और उनका साथ दें. 

कोरोना के खिलाफ जंग, टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में हर दिन टीकाकरण का रिकॉर्ड बन रहा है. शनिवार को देश में टीकाकरण (vaccination) का आंकड़ा 90 करोड़ पार हो गया है.

किसानों के विरोध के आगे झुकी हरियाणा सरकार! कल से होगी धान खरीद

किसानों के जबरदस्त विरोध की वजह से हरियाणा सरकार की ओर रविवार से ही धान खरीद की शुरूआत करने की घोषणा कर दी है. वहीं केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि रविवार से हरियाणा और पंजाब दोनों में धान की खरीद शुरू होगी.

बेमेतरा में सीएम बघेल ने करोड़ों की दी सौगात, गोबर से बिजली बनाने की हुई शुरूआत

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (State Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शनिवार को बेमेतरा आत्मानन्द विद्यालय पहुंचे. स्कूल का निरीक्षण किया बच्चों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father Of The Nation Mahatma Gandhi) के 152 वीं जयंती के अवसर पर बेमेतरा में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया.

गोडसे के बहाने बघेल का बीजेपी पर वार, बोले- बीजेपी नेता मन से गांधीजी को नहीं मानते

सीएम भूपेश ने कहा कि मैने विधानसभा में कहा था गोडसे मुर्दाबाद. तो बीजेपी के लोगों के मुंह से एक बार फिर नहीं निकला गोडसे मुर्दाबाद. केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रहा है.

धर्मांतरण के मामले में मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की रिहाई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण (Conversion in the capital Raipur) के मामले में वर्ग विशेष के धार्मिक गुरू की पिटाई (religious guru beating) मामले में जेल तक पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) की रिहाई हो गई है. हाई कोर्ट से जमानत (bail from high court) मिलने के बाद दो कार्यकर्ताओं (two workers) को जेल से रिहा किया गया. रिहाई के बाद इन दोनों कार्यकताओं को सीधे एकात्म परिसर (Integral Complex) ले जाया गया, जहां भाजपा नेताओं ने इनका भव्य स्वागत (grand welcome) किया. 

कोरबा में ट्रैफिक डीएसपी पर ‘धन उगाही’ का आरोप, प्रति ट्रक बंध गया है 500 महीना

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) पर वसूली जैसे संगीन आरोप (Serious Charges Like Recovery) गाहे-बगाहे लगते रहते हैं. लेकिन इस बार यह आरोप जिले में ट्रैफिक पुलिस के मुखिया डीएसपी (Traffic Police DSP) शिवचरण सिंह परिहार पर लगा है. 

बेरोजगारी से बस्तर में बढ़ रहा है नक्सलवाद?

बस्तर में नक्सलवाद (Naxalism In Bastar) के साथ-साथ बेरोजगारी (Unemployment) भी एक सबसे बड़ी समस्या है. लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारों का कहना है कि पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार (Employment To Youth) नहीं मिलने की वजह से ही वह गलत रास्ते पर जाने को विवश हो रहे हैं.

IPL 2021: दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, अय्यर ने खेली नाबाद 33 रनों की पारी

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 130 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

गडकरी ने दिखाया कि सत्ता का कैसे उपयोग किया जा सकता है : पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गडकरी शानदार उदाहरण है कि कैसे जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

सुरजेवाला बोले- कैप्टन को सोनिया ने नहीं, विधायकों ने हटाया, अमरिंदर का पलटवार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य में संकट से निपटने के अपने तरीके को छिपाने के लिए पार्टी के विभिन्न नेताओं द्वारा बेबुनियाद झूठ बोलने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नहीं हटाया बल्कि कांग्रेस के 78 विधायक उन्हें हटाने के लिए पत्र लिखा था.

तो इस तरह बापू से ‘महात्मा’ बने मोहनदास करमचंद गांधी, पढ़ें खबर

महात्मा गांधी के नेतृत्व में गोरे जमींदारों के खिलाफ शुरू हुआ चंपारण के किसानों का सत्याग्रह राष्ट्रव्यापी हो गया. अंग्रेजी शासकों को झुकना पड़ा और किसानों पर जबरन थोपे गए सभी कर हटा लिए गए. चंपारण में सफल हुए सत्याग्रह ने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया. 

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक विशेष महत्व है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था

आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान

जमनालाल बजाज के अनुरोध पर जब महात्मा गांधी पलकवाड़ी (आज का वर्धा) आए, तो वे पहले सेवाग्राम मार्ग पर बने सत्याग्रही आश्रम में रहे. जनवरी 1935 में वे मगनवाड़ी में रहे. वहीं, बापू ने आश्रम के लिए एक शांत जगह चुनने की जिम्मेदारी मिस स्लेड उर्फ मीरा बेन को दी. कहा जाता है कि सेवाग्राम के लिए जगह मीराबेन ने चुनी थी.

पिछड़ों के सम्मान से आजादी की लड़ाई तक, ‘बापू’ के संघर्षों का साक्षी रहा दिल्ली का मंदिर मार्ग

दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग एक ऐसी जगह है, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बहुत करीब से देखा है. बापू ने अपने जीवन के आखिरी सालों का एक महत्वपूर्ण समय यहां बिताया था. आज भी दिल्ली के मंदिर मार्ग को बापू की यादों से जोड़कर देखा जाता है. 

पंजाब प्रभारी बनाए जाने की खबरों के बीच हरीश चौधरी बोले, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में सब कुछ बेहतरीन है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी कभी एक सामान्य इंसान को जिम्मेदारी मिलती है तब विवाद होते हैं. वहीं, पंजाब प्रभारी बनाए जाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस संगठन मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा मैं उसके लिए तैयार हूं.

पाकिस्तान में नर्क जैसी है अल्पसंख्यकों की ज़िंदगी, ऐसे होते हैं शोषण और नफरत के शिकार

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की जिंदगी नर्क से कम नहीं है. फिर चाहे हिंदू हों, सिख या फिर ईसाई. दुनियाभर में मानवाधिकार का लेक्चर झाड़ने वाला पाकिस्तान खुद अपनी गिरेबां में झांककर कभी नहीं देखता. 

मेरी शान तिरंगा है : लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज

लेह में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. लद्धाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे. बता दें कि 225 फीट लंबे और 150 फीट चौड़े खादी के इस राष्ट्रीय ध्वज का वजन एक हजार किलो है. जिसे सेना के 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है.