(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
SANTAN SAPTAMI 2021 : संतान प्राप्ति, संतान की खुशहाली और समृद्धि के लिए करें संतान सप्तमी
भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को संतान सप्तमी (SANTAN SAPTAMI) का व्रत किया जाता है. इस बार यह तिथि 12 सितंबर की शाम 5:20 से शुरू होकर 13 सितंबर की दोपहर 3:10 बजे समाप्त होगी. 13 सितंबर सुबह इसका उदया तिथि होने के कारण यह व्रत 13 सितंबर को किया जाएगा. संतान सप्तमी के दिन माता-पिता या दोनों में से कोई एक संतान सप्तमी का व्रत रखते हैं. संतान प्राप्ति, संतान की खुशहाली और समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है. इस दिन यह व्रत करने से भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से संतान को सुखों की प्राप्ति होती है.
गुजरात : भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया. भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले सीएम होंगे. इनके नाम का अंदाजा किसी को नहीं था. यहां तक कि पार्टी के अधिकांश विधायकों को भी पता नहीं चल सका कि उनका नाम सीएम की रेस में है. आज इनका शपथ ग्रहण है.
ममता के खिलाफ भवानीपुर से नामांकन करेंगी बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल
प. बंगाल की भवानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल आज नामांकन दाखिल करेंगी. यहां से ममता बनर्जी पहले ही अपना पर्चा भर चुकी हैं. कांग्रेस ने इस सीट से किसी को खड़ा नहीं करने का फैसला किया है.
पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानें पूरा मामला
उच्चतम न्यायालय इजराइली स्पायवेयर पेगासस के जरिए कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. यह मामला विगत 19 जुलाई को सुर्खियों में आया था. संसद के मानसून सत्र में भी इस पर खूब हंगामा हुआ था. पेगासस जासूसी प्रकरण और राजनीतिक दलों के पक्ष जानने के लिए
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 21 IAS और 2 IPS का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला (IAS officers transferred) किया गया है. इस बार कुल 21 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग की गई है. जिसमें सूरजपुर के विवादास्पद कलेक्टर रहे रणवीर शर्मा भी शामिल हैं. इसके साथ ही कई पुलिस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. जिनमें 2 IPS अफसर (2 IPS officers) शामिल हैं.
रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी में हादसा, तीन मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुख
रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी (Sky Alloys Company) में ऐश से भरे सैलो के गिरने से तीन मजदूरों की मौत (death of three workers) हो गई. जबकि दो मजदूर घायल हैं. इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
भूपेंद्र पटेल चुने गए गुजरात के नए मुख्यमंत्री
भूपेंद्र पटेल गुजरात (Bhupendra Patel) के नए मुख्यमंत्री (Gujarat New CM) के रूप में चुने गए हैं. भाजपा विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
यूपी सरकार के एड में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर, योगी पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक अखबार को दिए गए विज्ञापन पर विवाद गहरा गया है. विज्ञापन में छपी तस्वीर को लेकर प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी तंज कसा है. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रहीं हैं. हालांकि, अखबार ने इस एड पर माफी मांग ली है.
मोदी सरकार पर राहुल का तंज, ‘नौकरी ही नहीं बची तो क्या Sunday, क्या Monday!’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कहा कि जब नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!
टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने उनसे व्यक्तिगत बातें भी कीं.
उत्तराखंड : कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
सीएम अरविंद केजरीवाल फिर चुने गए आप के राष्ट्रीय संयोजक, बैठक में लगी मुहर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चुने गए हैं. उनके पास 2012 में पार्टी की स्थापना से ही यह पद है.
जज के फैसले ने बदली न्याय की परिभाषा, चंद मिनटों में निपट गया वर्षों पुराना केस, जानें मामला
कोरबा में शनिवार को जन अदालत लगी थी. इस दौरान ऐसा वाकया देखने को मिला कि हर कोई जज की दरियादिली की तारीफ कर रहा है. जन अदालत में एक दिव्यांग फरियादी भी पहुंचा था. जज को जब इसकी सूचना मिली तो जिला सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा खुद दिव्यांग फरियादी की कार के पास पहुंच गए और उसकी शिकायत पर सुनवाई की.
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए मांगी राहत
वरुण गांधी ने पत्र में मुख्यमंत्री से किसानों को डीजल पर 20 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने और बिजली की कीमतों को तत्काल प्रभाव से कम करने का भी अनुरोध किया है.
रायपुर में ब्यूटीफिकेशन के नाम पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड में तनातनी
रायपुर नगर निगम सभापति (Municipal Corporation Chairman) प्रमोद दुबे ने काली बाड़ी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिमा के ब्यूटीफिकेशन (beautification) को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास (development) के नाम पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Smart City Limited) फिजूल खर्च कर रहा है.
कांग्रेस में ‘जी-23’ की जगह नहीं, PK की एंट्री का विरोध करने वाले ‘सुधार विरोधी’ : मोइली
कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा, कुछ नेताओं ने जी-23 का दुरुपयोग किया, अगर कोई इसके संस्थानीकरण पर कायम रहता है, तो यह निहित स्वार्थ के लिए होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में आना चाहिए. उनका कोई विरोध करता है, तो वह सुधार विरोधी है.
श्रीनगर आतंकी हमला : सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद
श्रीनगर शहर के खानयार में आतंकवादियों के हमले घायल पुलिस सब-इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और फुटेज में आतंकवादी खानयार बाजार में पीछे से बेहद करीब से पुलिस अधिकारी को दो बार गोली मारते हुए देखा जा सकता है.
बीजेपी नेता संजीव जैन सुसाइड में लव-सेक्स और ब्लैकमेलिंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर के हीरा मोती लाइन निवासी 56 वर्षीय भाजपा नेता संजीव जैन की आत्महत्या केस (sanjeev jain suicide case) में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में लाखों की ठगी (lakhs of cheats) करने वाले आरोपी पति-पत्नी (husband-wife) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.
दंतेवाड़ा में बच्चों के लिए वरदान बना ‘छू लो आसमान विद्या परिषद’
नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area) में रहने वाले बच्चों के लिए ‘छू लो आसमान विद्या परिषद’ (Touch the sky Vidya Parishad) दंतेवाड़ा में वरदान (gift) साबित हो रहा है. यहां से बच्चे प्रतियोगिता (competition) की तैयारियां कर नित नए उड़ान (flight) भर रहे हैं.
बिना सुरक्षा के महादेव घाट पर हो रहा नौकायन, हो सकता है बड़ा हादसा
ऐतिहासिक महादेव घाट के किनारे नौकाएं पर्यटकों के मनोंरजन का एक मात्र साधन नहीं है लेकिन नौका में बैठकर नदी के शीतल पानी का नजारा देखना हर किसी के लिए अहम होता है. तो आईए जानते है कि यहां की नौका के बारे में और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर यहां क्या क्या इंतजाम है.
गोल्ड मेडल के बाद जंगल सफारी पर निकले पैरालंपियन कृष्णा नागर, ETV BHARAT के साथ साझा किए रोमांचक पल
गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर रविवार को अपने परिवार के साथ जयपुर के आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. कृष्णा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान इन खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने कैमरों में कैद किया.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारत की नीतियां व कार्यक्रम ‘छूटे हुए अवसरों का मामला’ : सीएसई
स्वच्छ हवा और जलवायु सुरक्षा के लिए आवश्यक शून्य कार्बन उत्सर्जन जनादेश नीति आज की आवश्यकता है. हालांकि 2030 तक नए वाहनों के 30 प्रतिशत विद्युतीकरण के नीतिगत इरादे के बावजूद अभी तक कोई नियामक आदेश नहीं है. यही कारण है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम है.
पीएम से संवाद : नोएडा के डीएम बोले- 3 बार स्कूल ने एडमिशन नहीं दिया, आज आपकी बगल में बैठा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान टोक्यो पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एल यथिराज से संवाद किया. नोएडा के डीएम सुहास ने पीएम के साथ अपने बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा गांव से शुरू हुई थी और स्कूल वालों ने उन्हें तीन बार एडमिशन नहीं दिया था.
पीएम से बोलीं ‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा, आपकी बातों पर अमल कर जीता मेडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया. पीएम मोदी के साथ बातचीत में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा ने कहा कि जब वह फाइनल में थीं तो उन्हें शत प्रतिशत देने और मानसिक दबाव न लेने के बारे में प्रधानमंत्री की बातें याद थीं. उन्होंने अपना शत-प्रतिशत दिया और मेडल अपने आप आ गया.