(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
दिशा मामला : सुप्रीम कोर्ट पैनल मुठभेड़ हत्या मामले में आज से फिर करेगा सुनवाई
तेलंगाना के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच कर रहे जांच आयोग ने तेलंगाना सरकार को 21 अगस्त को सबूत पेश करने का निर्देश दिया है.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद
नारायणपुर में नक्सलियों के हमले में आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हुए हैं. नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर एंबुश लगाकर हमला किया था.
जायडस कैडिला के कोविड टीके मिली मंजूरी, तीन डोज वाली है यह वैक्सीन
जायडस कैडिला के कोविड टीके को मंजूरी मिल गई है. यह दुनिया का पहला टीका है, जो डीएनए बेस्ड है. 12 साल से ऊपर सभी बच्चों को यह टीका लगेगा.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा Army Sports Institute का नाम
टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. ऐसे में अब रक्षामंत्री राजनाथ की उपस्थिति में 23 अगस्त को पुणे छावनी स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा.
डीएमएफ फंड को लेकर सियासी रार, जानिए क्यों केंद्र ने खारिज की भूपेश सरकार की मांग ?
जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) के प्रमुख पद को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस जनप्रतिनिधि को ही इस पद पर काबिज देखना चाहती है जबकि केंद्र ने जिलाधिकारी को इस पद का उत्तराधिकारी बनाया है.
कांग्रेस में गुटबाजी का ‘डबल रिबन’! राजीव भवन के लोकार्पण का 2 बार कटा फीता, सिंहदेव-अमरजीत आमने-सामने
शुक्रवार को सरगुजा जिले में कांग्रेस जिला मुख्यालय ‘राजीव भवन’ का लोकार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे. इसके अलावा लोकार्पण कार्यक्रम में सरगुजा आकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की. भवन का लोकार्पण का फीता पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने काटा, लेकिन थोड़ी देर बाद खाद्यमंत्री वहां पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर नया फीता काटकर दूसरी बार भवन का लोकार्पण कर दिया.
सोनिया की विपक्षी नेताओं संग बैठक, सपा-बसपा नदारद, आप को न्योता नहीं
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं संग बैठक की. उन्होंने विपक्षी एकजुटता को लेकर उनके साथ चर्चा की. हालांकि, सपा और बसपा बैठक से नदारद रहे. आम आदमी पार्टी को न्योता नहीं भेजा गया था.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना: किसानों को 1522 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त का भुगतान
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त का भुगतान किया.
रायपुर के अफगानी छात्रों ने बताई तालिबानी जुल्म और डर से सहमे लोगों की दस्तान
रायपुर में पढ़ाई कर रहे एक अफगानी छात्र ने कहा कि तालिबान नहीं बदलेगा. अभी सिर्फ यह मीडिया के सामने ऐसी बातें कर रहा हैं, लेकिन उनमें कोई बदलाव आएगा यह कहना उचित नहीं होगा. अफगानिस्तान में महिलाओं को पूरी आजादी थी. सभी महिलाएं कहीं भी आ जा सकती थी और नौकरी भी करती थी. अभी स्थिति बदलते जा रही है. एक ओर तालिबान कह रहा है कि महिलाओं को फ्रीडम देंगे, लेकिन इस बात में सच्चाई नहीं लगती.
नागपुर से निर्वासित व्यक्ति तालिबान में शामिल हुआ, बंदूक थामे तस्वीर सामने आई
भारत में अवैध रूप से रह रहे जिस अफगानी नागरिक को इस साल नागपुर से निर्वासित किया गया था, वह तालिबान में शामिल हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह शहर के डिगोरी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. अंतत: उसे पकड़कर 23 जून को अफगानिस्तान निर्वासित कर दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष ने किस मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन
पीडीएस चावल की कालाबाजारी और जमाखोरी के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को राइस मिल मालिक पर कार्रवाई करने को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा.
ED में हुई चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले की शिकायत, अमित ने सोनिया गांधी से भी लगाई गुहार
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले की शिकायत ED से की गई है. पूर्व सांसद चंदूलाल चंद्राकर के पौत्र अमित चंद्राकर ने ED ऑफिस दिल्ली में इंडियन बैंक और इस मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
सोमनाथ मंदिर से जुड़े कई परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम बोले- आतंक का साम्राज्य स्थायी नहीं होता
पीएम के अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए. मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री सोमनाथ मंदिर के विकास की शुरुआत की थी. अब डिजिटली भी लोग इस मंदिर से आसानी से जुड़ सकेंगे.
MUST READ :
EXPLAINER :
तेजस्वी Vs तेजप्रताप : संघर्ष नया नहीं है, विरासत की लड़ाई में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं भाई-भाई
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के उत्तराधिकार को लेकर लालू प्रसाद को दो लाल तेजस्वी यादव और तेजप्रताप आमने-सामने हैं. ऐसा नहीं है कि विरासत की जंग सिर्फ बिहार में हो रही है. भारत के कई राजनीतिक परिवारों में उत्तराधिकार का संघर्ष हुआ है. जानिए भाइयों के बीच राजनीतिक जंग कहां हुए और इसका क्या नतीजा रहा.
अमेरिका ने अफगानिस्तान मिशन में अरबों डॉलर खर्च किए, जानिए उसने 20 साल में कितने गंवाए ?
तालिबान के खिलाफ 20 साल के सैनिक अभियान में अमेरिका ने कई अरब डॉलर खर्च किए. ढाई हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों ने जान गंवाए. इतने लंबे सैन्य अभियान के बाद भी अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया. अब अमेरिकी हथियार तालिबान की स्थिति मजबूत कर रहे हैं.
EXCLUSIVE :
अफगानिस्तान में कब-क्या हुआ, काबुल से लौटीं मेडिकल स्टाफ ने सुनाई पूरी दास्तां
अफगानिस्तान के काबुल में फंसीं सविता शाही को भारतीय सेना ने 17 अगस्त को सकुशल रेस्क्यू कर लिया. देहरादून निवासी सविता शाही अपने घर पहुंच चुकी हैं और भगवान का शुक्रिया अदा कर रहीं हैं. क्या कुछ कहा उन्होंने तालिबान के बारे में,
विपक्ष के रवैये पर भाजपा का पलटवार, ईटीवी भारत से बोले चुघ- सिर्फ बैठकों में ही व्यस्त है विपक्ष
पेगासस जासूसी, कृषि कानून समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर बैठक की. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बैठकें करता है और संसद से गायब रहता है.