आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- मानसून सत्र का चौथा दिन आज

विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा में हरित क्रांति योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर चर्चा होगी. इसके तहत राज्य में कितने किसानों ने धान और मक्के के हायब्रिड बीज की खरीदी की है. दुर्ग विधायक अरुण वोरा इस संबंध में सवाल पूछेंगे. इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा पेंशन की कौन कौन सी योजना चल रही है इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. विधानसभा की तीसरे दिन 2485.59 करोड़ रूपए का प्रथम अनुपूरक बजट पास किया गया. मुख्यमंत्री ने राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने की घोषणा की भी है.

big-news-and-programs-of-29july

छत्तीसगढ़ विधानसभा

राज्यपाल के कार्यकाल को हुए 2 साल पूरे

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो गए हैं.

big-news-and-programs-of-29july

राज्यपाल अनुसुईया उइके

कानन पेण्डारी जू में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस में कार्यक्रम का आयोजन

राज्य के कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आज आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर कानन पेण्डारी जू में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया है. यहां भ्रमण पर पहुंचे पर्यटक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

big-news-and-programs-of-29july

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस में कार्यक्रम का आयोजन

कसडोल विकास योजना के प्रारूप पर आज होगी सुनवाई

कसडोल विकास योजना के प्रारूप पर आम जनता से मिले दावा एवं सुझावों की सुनवाई आज 11 बजे से शुरू होगी. सभी आपत्तिकर्ता और सुझावकर्ताओं को समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा एवं कौशल विकास पर करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर्स, स्‍टूडेंट्स और टीचर्स को संबोधित करेंगे. वह शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहल शुरू करने की भी घोषणा करेंगे.

big-news-and-programs-of-29july

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जिसे विपक्ष की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार ममता बनर्जी दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से मुलाकात करेंगी.

big-news-and-programs-of-29july

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

दिल्ली विधानसभा मानसून सत्र आज

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी है.

big-news-and-programs-of-29july

दिल्ली विधानसभा

दोपहर जारी होगा एमपी 12वीं का परिणाम

आज कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. दोपहर 12.00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

big-news-and-programs-of-29july

एमपी 12वीं

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर रहेगी नजर

टोक्यो ओलंपिक का छठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने देश को अच्छी खबर दी. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. आज ओलंपिक में पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर सभी की नजर रहेगी.

big-news-and-programs-of-29july

टोक्यो ओलंपिक


मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन

संजय दत्त का 29 जुलाई को जन्मदिन है और वो 61 साल के हो जाएंगे. फिल्म रॉकी से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता. नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर निभाई है.

big-news-and-programs-of-29july

संजय दत्त