आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़:-

छत्तीसगढ़ में यास का असर

छत्तीसगढ़ में आज भी ‘यास तूफान’ का असर देखने को मिलेगा. सरगुजा संभाग के जिलों में आज बारिश की संभावना है. सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है.

गुजरात के सीएम के विभिन्न कार्यक्रम

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी महात्मा मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर तैयार किए गए डीआरडीओ अस्पताल का दौरा करेंगे. आज सीएम रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक भी होगी, साथ ही वे साइंस सिटी का दौरा भी करेंगे.

अनलॉक को लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत लेंगे बैठक

राजस्थान में 1 जून से अनलॉक करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बैठक लेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे. इसमें रणनीति बनाई जाएगी कि राज्य को किस तरह से धीरे-धीरे अनलॉक करना है. वहीं कौन सी दुकानें या प्रतिष्ठान खोले जाने हैं और कौन से नहीं. इसके अलावा अनलॉक में क्या-क्या प्रतिबंध लागू रहेंगे.

पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका आज आर्मी ज्वॉइन करेंगी

कश्मीर के पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल भारतीय सेना की आधिकारिक वर्दी पहनने के लिए तैयार हो गई हैं. नीतिका सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. वे आज आधिकारिक रूप से सेना में शामिल हो जाएंगी.

बैंगलुरू में एयरोप्लेन से होगा सैनिटाइजर का छिड़काव

बैंगलुरू में 29 मई से एयरोप्लेन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा. अभी भी कर्नाटक में कोरोना के हालात बेकाबू हैं, ऐसे में राज्य सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराने जा रही है.

उत्तराखंड के नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के नैनीताल और पिथौरागढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

BCCI की अहम बैठक आज, टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर होगी चर्चा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आज विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है. जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट पर चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के लिए जो नोटिस भेजा है, उसमें कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा की जाएगी.

IPL के बाकी बचे मैचों पर आज फैसला, UAE कर सकता है आयोजन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों पर आज बोर्ड की विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक में फैसला लेगा. बैठक में 2021-22 के घरेलू सीजन पर भी चर्चा होगी. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि ‘आईपीएल को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है.’