आज दिनभर की वह बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर…


1. आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे. इस विमानतल के तैयार हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य हो जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय विमानतल होंगे. 

2. भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज से

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किये गये उस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर न्यूजीलैंड को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी जिसने इस साल के शुरू में उसकी विश्व टेस्ट चैंपियन बनने की उम्मीदों पर पानी फेरा था. 

3.संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने पर जुट गई है. इसकी लेकर गुरुवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने वाला है. 

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में कवर्धा हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. घटना का विरोध जताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव करने निकले भाजपाइयों को पुलिस ने रोक लिया.

नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क (central park) में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय बच्ची की करंट से मौत के मामले में लोगों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीण (Rural) और परिजनों ने सेंट्रल पार्क के पास स्थित सतनाम चौक पर चक्का जाम किया, प्रदर्शन (Protest) किया.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. Cabinet Briefing: संसद के शीतकालीन सत्र में रद्द होंगे तीनों कृषि कानून, कैबिनेट ने लगाई मुहर

कृषि कानूनों की वापसी (Farm Laws Withdrawal) पर मोदी कैबिनेट की औपचारिक मुहर लग गई है. नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को चार महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. 

2. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. श्रीनगर के रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ (encounter in Srinagar) में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ लाल चौक-एयरपोर्ट रोड पर रामबाग पुल के पास हुई. 

3. यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, बागी विधायक अदिति सिंह ने थामा भाजपा का दामन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बागी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह भाजपा में शामिल (Aditi singh join bjp) हो गई हैं. अदिति के अलावा कुछ और नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है. यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में अदिति ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 

4. Veda Nilayam विवाद: मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- पूर्व सीएम जयललिता का घर नहीं बनेगा स्मारक

मद्रास हाईकोर्ट से तमिलनाडु की तत्कालीन AIADMK सरकार को झटका लगा है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पूर्व सीएम जयललिता (former CM Jayalalithaa) का घर ‘वेदा निलयम’ (Veda Nilayam) स्मारक नहीं बनेगा. ‘वेदा निलयम’ चेन्नई के पोएस गार्डन इलाके में है. यहां के स्थानीय निवासियों ने भी सरकार के स्मारक बनाने के कदम का विरोध किया था. गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद दिसंबर, 2016 में जयललिता का निधन हो गया था. 

5. मोदी-ममता मुलाकात: पीएम से मुलाकात के बाद दीदी ने कहा- बीएसएफ क्षेत्राधिकार समेत कई मुद्दों पर हुई बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दिल्ली दौरे पर (Mamata Delhi Visit) हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता (Mamata PM Modi Meeting) ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ के क्षेत्राधिकार (Mamata BSF Jurisdiction) विस्तार का मुद्दा उठाया. ममता ने प्रधानमंत्री से भेंट के बारे में कहा कि उन्होंने बीएसएफ के फैसले को वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा ममता ने पीएम से त्रिपुरा (Mamata Modi Meet Tripura Issue) पर भी बात की. 

6.खस्ताहाल पाकिस्तान, इमरान ने कहा- देश चलाने के लिए पैसे नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (pakistan pm imran khan) ने आखिरकार ने यह मान लिया है कि पाकिस्तान कंगाली की कगार पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि उनके पास मुल्क चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. 

7. गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. 

8. बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कंगना रनौत के बयान का किया समर्थन

मालेगांव बम ब्लास्ट (Malegaon Bomb Blast) की आरोपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress kangana ranaut) के आजादी वाले बयान का समर्थन किया है. सांसद ने कहा कि अभिनेत्री ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. 

9. ममता से मिले सुब्रमण्यम स्वामी, TMC में शामिल होने के सवाल पर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से मुलाकात की. इसके साथ ही कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. पढ़ें- वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट. 

10. अखिलेश यादव का बड़ा एलान- सरकार बनी तो किसान आंदोलन के शहीदों के परिवार को देंगे 25 लाख की सहायता

किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ी घोषणा की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता में आने पर किसान आंदोलन के शहीदों के परिवार को 25 लाख रुपये देंगे. 

11. Atrangi Re Trailer रिलीज: दिखा अक्षय, सारा और धनुष का अलग अंदाज

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) का चुलबुला अंदाज, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का खिलाड़ीपन और धनुष (Dhanush) का दिल छू लेने वाला अंदाज है.