आज दिनभर की बड़ी खबर जिन पर बनी रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मतदान आज

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मरवाही विधासभा उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. वहीं आज प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. 10 नवंबर को मरवाही उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

big-news-and-programs-of-3-november

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मतदान आज

मरवाही उपचुनाव में कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट

आज मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे. कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो या होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.

big-news-and-programs-of-3-november

मरवाही उपचुनाव में कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट

बिहार विधानसभा का रण: दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के रण में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. आज दूसरे चरण का मतदान है. इस चरण में एक तरफ राजद अपनी पिछली कामयाबी दोहराना चाहेगा, तो वहीं चिराग पासवान और थर्डफ्रंट भी किंगमेकर बनने की कोशिश करेंगे. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. हालांकि, राजद 94 में से 28 सीटों पर भाजपा को सीधी टक्कर दे रहा है.

बिहार में आज बरसेंगे सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर रहेंगे. वहां कदवा विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए वो सुबह 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष प्लेन में सवार होकर 2 बजे बागडोगरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से 12:40 बजे बिहार के कटिहार जिले के कदवा पहुंचेंगे. कदवा विधानसभा में ही 2:45 से 3:45 तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

big-news-and-programs-of-3-november

बिहार में आज बरसेंगे सीएम बघेल

बिहार में आज गरजेंगे मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया और सहरसा जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:40 बजे सहरसा में नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

big-news-and-programs-of-3-november

बिहार में आज गरजेंगे मोदी

बिहार में गूंजेगी राहुल की दहाड़

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए आज बिहार में होंगे. जिन जिलों में मोदी और गांधी आज आएंगे, वहां बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा.

big-news-and-programs-of-3-november

बिहार में गूंजेगी राहुल की दहाड़

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री साहू सवेरे 10 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे ग्राम बेलौदी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे पूर्वाह्न 11.45 बजे ग्राम मालूद, दोपहर 12.30 बजे ग्राम नगपुरा, 1.15 बजे ग्राम गनियारी, 2.30 बजे ग्राम बोरई, दोपहर 3.15 बजे ग्राम दमोदा, शाम 4 बजे ग्राम खुरसीडीह, शाम 4.45 बजे ग्राम खुरसुल और शाम 5 बजे ग्राम पीपरछेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 6 बजे ग्राम पीपरछेड़ी से प्रस्थान कर वापस रायपुर आएंगे.

big-news-and-programs-of-3-november

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग दौरे पर रहेंगे

बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे आज मंत्री रुद्र गुरु

छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. जहां वह सतनाम संदेश यात्रा में शामिल होंगे. सतनाम संदेश यात्रा जिले के कठिया, जेवरा, पथर्रा, बेमेतरा, चारभाटा, झाल, अंधियारखोर, नवागढ़, सम्बलपुर से गुजरेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

big-news-and-programs-of-3-november

बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे आज मंत्री रुद्र गुरु

एमपी में आज 28 सीटों पर मतदान

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए आज मतदान हो रहा है. इस उपचुनाव में 355 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 19 जिलों में 9,361 मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में 63.67 लाख मतदाता 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

big-news-and-programs-of-3-november

एमपी में आज 28 सीटों पर मतदान

बेमेतरा में आज मजदूर करेंगे चक्काजाम

बेमेतरा में धान संग्रहण केंद्र में कार्यरत 180 मजदूरों को पिछले छह महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इससे इन मजदूरों में नाराजगी है. आक्रोशित मजदूरों ने मजदूरी की राशि की मांग को लेकर बेमेतरा बेरला मुख्य मार्ग पर आज दोपहर 12 बजे से चक्काजाम करेंगे.

big-news-and-programs-of-3-november

बेमेतरा में आज मजदूर करेंगे चक्काजाम

नगर पालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक

कटघोरा नगर पालिका परिषद में आज सामान्य सभा की बैठक होने जा रही है. बैठक में मीडियाकर्मियों के मौजूदगी की मांग रखी गई है. यह बैठक काफी महीनों के बाद आयोजित हो रही है. लिहाजा सभा के हंगामेदार होने के आसार हैं. बैठक में चर्चा के लिए 11 एजेंडे रखे गए हैं. इनमें पालिका क्षेत्र में हुए निर्माण कार्य, कोरोना काल के दौरान राशन की खरीदी समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.

big-news-and-programs-of-3-november

नगर पालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक