पीएम मोदी करेंगे सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन
गुजरात में आज से सी-प्लेन सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत लॉन्च की जाने वाली सी-प्लेन सेवा, साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी इसकी यात्रा भी करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन
दानीकुंड में सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे चुनाव प्रचार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभाएं करेंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार 3 दिनों से सभाएं कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही ब्लॉक के दानीकुंड में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मिडिल स्कूल मैदान में आमसभा करेंगे. 1.30 से 3.30 बजे के बीच पेन्ड्रा ब्लॉक के नवागांव स्थित हाईस्कूल मैदान में सीएम विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
दानीकुंड में सीएम भूपेश बघेल करेंगे चुनाव प्रचार
मंत्री टीएस सिंहदेव का आज 68वां जन्मदिन
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव का आज 68वां जन्मदिन है. 31 अक्टूबर 1952 को जन्मे टीएस सिंह देव सरगुजा महाराज मदनेश्वर शरण सिंहदेव और राजमाता देवेन्द्र कुमारी के बेटे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री बीते 36 साल से अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. कहते हैं कि इसके पीछे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की असमय मौत होना है.
मंत्री टीएस सिंहदेव का आज 68वां जन्मदिन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज
आज देश के पहले केंद्रीय गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. वहीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. देशभर में आज कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का 5वां सत्र
राजस्थान के 15वीं विधानसभा का पांचवां सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सरकार के लिहाज से पांचवां सत्र खासा महत्वपूर्ण है. कृषि कानूनों के खिलाफ इस सत्र के दौरान सरकार सदन में कानून लाएगी. साथ ही किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए राजस्थान सरकार दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 में परिवर्तन किया जाएगा. वहीं अब मास्क को लेकर भी विधानसभा सत्र में कानून लाया जाएगा.
आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का 5 वां सत्र
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बिहार में जनसभा
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आज बिहार के मोहम्मदपुर, वैकुण्ठपुर, गोपालगंज, मशरख, बनियापुर, सारण, बख्तियारपुर सहित कई जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बिहार में जनसभा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रोड शो
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में प्रचार के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करेंगे. वे बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के लिए रोड शो करेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रोड शो
बस्तर दशहरा की आज आखिरी रस्म
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की आखिरी और महत्वपूर्ण रस्म डोली विदाई शनिवार को होगी. इस रस्म में दंतेवाड़ा से पहुंची माँ मावली माता की डोली को दंतेश्वरी मंदिर से ससम्मान विदाई दी जाती है.
बस्तर दशहरा का आज आखिरी रस्म
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 41 सदस्यीय प्रतिनधिमंडल आज सरकार से करेगी वार्ता
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बीच गहलोत ने गुर्जर समाज के दूसरे धड़े को वार्ता के लिए बुला लिया है. 41 लोगों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार देर रात तक जयपुर पहुंचेगा. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ इस गुट की वार्ता होगी.
41 सदस्यीय प्रतिनधि मंडल आज सरकार से करेगी वार्ता
एनएसयूआई की बैठक आज
जयपुर में आज एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह इस मीटिंग की आगवानी करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मीटिंग के दौरान संगठन में फेरबदल को लेकर चर्चाएं होंगी.
एनएसयूआई की बैठक आज