(सेंट्रल छत्तीसगढ़)
गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर दौरे पर रहेंगे. यहां वे पामगढ़ में सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर पामगढ़ पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम रविवार को सुबह 11:30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहुंचेंगे. गुरु घासीदास जंयती कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1 बजे बलौदाबजार जिले के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश का सिमगा दौरा
गुरू घासीदास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा पहुंचेंगे. सीएम भूपेश जांजगीर जिले के पामगढ़ के बाद दोपहर 1.45 बजे सिमगा पहुंचेंगे. सिमग में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे बिरगांव रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वे दोपहर 3.40 बजे बिरगांव में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज-राज अधिवेशन समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मोतीलाल वोरा की शोक सभा में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 07:25 बजे ट्रेन से भोपाल से दुर्ग पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे मोतीलाल वोरा की शोक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से दोपहर 12 बजे वे दुर्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे और देर शाम दिल्ली के लिए निकल जाएंगे.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
बेमेतरा में रहेंगे गुरु रुद्र कुमार
छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार आज बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां आयोजित गुरुघासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मंत्री के साथ स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहेंगे.
मंत्री गुरु रुद्र कुमार
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ का प्रसारण आज किया जाएगा. पीएम मोदी सुबह 11 बजे देश की जनता से रेडियोवार्ता करेंगे. पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले इस कार्यक्रम को लेकर, कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 के बारे में जनता से उनकी राय मांगी थी. साथ ही आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा था.
मन की बात कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम का विरोध
केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीन कानूनों के विरोध में किसान संगठन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध करेंगे. पीएम के संबोधन के दौरान किसान संगठन थाली बजाकर कार्यक्रम का विरोध करेंगे.
मन की बात कार्यक्रम
टेलीविजन पर प्रसारित होगी फिल्म ‘खुदा हाफिज’
अभिनेता विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म ‘खुदा हाफिज’ आज टेलीविजन पर प्रसारित होगी. फिल्म ‘खुदा हाफिज’ भारत के एक युवा की कहानी है, जिसकी शादी हाल ही में हुई है, जो बेहतर करियर के अवसरों की तलाश में विदेश जाने का फैसला करता है, लेकिन विदेश में उसकी पत्नी नरगिस रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है और फिर समीर एक असहाय आम आदमी की तरह अपनी पत्नी को उसके साथ सुरक्षित वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है.
अभिनेता विद्युत जामवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र के मद्देनजर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर दिया है. संसद के सत्र के स्थगित होने के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के भी स्थगित होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की सूचना सार्वजनिक नहीं की है. मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
पूर्व सीएम कमलनाथ
स्पॉट काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में स्पॉट काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगी. वहीं इसका परिणाम 29 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. यह उन छात्रों के लिए दाखिले का अंतिम अवसर होगा जो आईपी में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या नेशनल लेवल टेस्ट के जरिए बीटेक, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएड आदि पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
इजराइल में आज से कोविड टीकाकरण अभियान
इजराइल में आज से कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनके देश में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने का काम 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसी के साथ इजराइल, अपने नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले दुनिया के शुरुआती देशों में शुमार हो जाएगा.
इजराइल में आज से कोविड टीकाकरण अभियान