आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

सेंट्रल छत्तीसगढ़

1 मई से 18+ वालों को लगेगा कोरोना का टीका

छत्तीसगढ़ में आज 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को 1 मई से टीका लगेगा. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया तय किए गए हैं. जिसके अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्डधारकों को पहले टीका लगेगा. उसके बाद बीपीएल और फिर उसके बाद एपीएल कार्डधारकों का टीकाकरण किया जाएगा. इस तरह से यह कह सकते हैं कि आज से शुरू होने वाले टीकाकरण में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारकों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

Vaccination from today in chhattisgarh

आज से वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जारी

कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का शुक्रवार को 11वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 12वां दिन, दंतेवाड़ा में 13वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 16वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 17वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 19वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 19वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 22वां दिन है. आज दुर्ग में लॉकडाउन का 25वां दिन है.

lockdown in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

आज से देशभर में 18 प्लस वालों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन महाअभियान

1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का महाअभियान शुरू हो जाएगा. लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. हालांकि महाराष्ट्र और राजस्थान में आज से 18+ को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. यहां की सरकारों ने पहले की स्पष्ट कर दिया था कि वैक्सीन की कमी की वजह से यहां टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू नहीं किया जाएगा.

Vaccination in India from today

भारत में आज से वैक्सीनेशन

आज रूस से भारत पहुंचेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

रूस निर्मित स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप आज भारत पहुंचेगी. भारत में कोरोना के कहर के बाद रूस ने अपनी वैक्सीन भारत को देने की बात कही थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी पुतिन का धन्यवाद किया था.

Sputnik Vaccine

स्पूतनिक वैक्सीन

Axis बैंक में न्यूनतम बैलेंस की सीमा में आज से होगा बदलाव

1 मई से एक्सिस बैंक बचत खाते के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अब खाते में रखी जाने वाली राशि को 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया जाएगा.

Axis Bank

एक्सिस बैंक

आज गैस सिलेंडरों के दामों में होगा बदलाव

सरकारी तेल कंपनियां हर माह की एक तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं. 1 मई को गैस के नए दाम तय किए जाएंगे. इसमें चाहे दाम घटाए जाएं या फिर बढ़ाए जाएं, लेकिन आज 1 मई से गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे.

Gas cylinder price

गैस सिलेंडर के दाम

आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है

1 मई को दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1 मई 1886 से मानी जाती है. जब अमेरिका की मजदूर यूनियनों ने काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी. भारत में पहली बार मजदूर दिवस 1923 में चेन्नई में मनाया गया था.

Labor day today

मजदूर दिवस आज

आज है बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. 1 मई 1988 को अनुष्का का जन्म अयोध्या में हुआ था. शाहरुख खान के अपोजिट रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का अब सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं.

Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा

IPL 2021: आज चेन्नई से टकराएगी मुंबई

1 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई इस सीजन में जबरदस्त फार्म में है, तो मुंबई ने भी अपने पिछले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है.

match between Chennai and Mumbai

आज चेन्नई और मुंबई का मैच