(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, आज तीसरा दिन
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के तृतीय अनुपूरक बजट पर आज चर्चा होगी. 26 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 24 बैठकें प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 505 करोड़ के अनुपूरक बजट को आज सदन में रखेंगे.
विधानसभा बजट सत्र
मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत देंगे सवालों का जवाब
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल में जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सदस्यों के सवालों का सामना करेंगे. कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू ने महानदी पर बने एनीकट में सिल्ट जमा होने को लेकर सवाल लगाया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अनियमितता को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सवाल करेंगे.
विधानसभा में देंगे जवाब
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई
बिजली की नई दरों को तय करने के लिए जनसुनवाई चल रही है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई कर रहा है. 23 फरवरी को कृषि, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सुनवाई की गई थी. आयोग 24 फरवरी यानी आज सभी उच्च दाब और निम्न दाब उद्योगों को लेकर सुनवाई करेगा.
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग
राजस्थान में आज पेश होगा बजट
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट में मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व घाटा 12345 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था, लेकिन अब यह बढ़कर 27607 करोड़ रुपये हो गया है.
राजस्थान में आज पेश होगा बजट
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई आज
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किये गए दो प्रार्थना पत्रों पर बुधवार यानी 24 फरवरी को सुनवाई होगी. दोनों ही याचिकाएं न्यायाधीश मनोज गर्ग की अदालत में सूचीबद्ध की गई है.
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई आज
सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आज
फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जिला अदालत में दो अपीलें विचाराधीन है, इसमें एक मामले में सलमान खान ने पांच साल की सजा को चुनौती दी है. वहीं, अवैध हथियार के मामले में सलमान खान को बरी करने के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने अपील पेश कर रखी है, जिसपर सुनवाई होनी है.
सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई
तेलंगाना में आज से खुल रहे हैं स्कूल
तेलंगाना में 24 फरवरी, 2021 से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री पी सबिता इंदिरा रेड्डी ने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूल दोबारा खोले जाने के संबंध में फैसला राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशों के तहत लिया गया है.
तेलंगाना में कल से फिर खुल रहे हैं स्कूल
पीएम मोदी की मौजूदगी में विनिवेश पर वेबिनार
24 फरवरी को होने वाले वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, अधिकारी और निजी एक्सपर्ट शामिल होंगे. वेबिनार में 10 अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. 24 फरवरी को विनिवेश पर होने वाले वेबिनार में पावर, सिविल एविएशन, शिपिंग, हाउसिंग मिनिस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूजा भट्ट का जन्मदिन आज
बॉलीवुड की अदाकारा पूजा भट्ट का आज जन्मदिन है. पूजा भट्ट इन दिनों अभिनय से दूर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. पूजा भट्ट 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री रही हैं. पूजा भट्ट आमिर खान, संजय दत्त और सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम किया है.
पूजा भट्ट का जन्मदिन आज
भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. मैच की मेजबानी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कर रहा है. स्टेडियम कई मायनों में बेहद अहम है. वातानुकूलित अहमदाबाद का स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. मैदान में 11 पिच है. खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए हैं. एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.
भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट