सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ :-
छत्तीसगढ़ में आज वर्चुअल मैराथन
छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के दो साल पूरा होने पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन हो रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसका आयोजन होगा. राज्य के इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट सुबह 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर वीडियो और फोटो अपलोड कर सकेंगे.
बघेल सरकार के दो वर्ष पूरे होने वर्चुअल मैराथन
लोकवाणी का आज प्रसारण
रायपुर से आज लोकवाणी का प्रसारण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल’ विषय पर बात करेंगे. लोकवाणी कार्यक्रम का सुबह 10.30 से 11 बजे तक प्रसारण होगा.
लोकवाणी का आज प्रसारण
सीएम बघेल बलरामपुर में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे बलरामपुर जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान सीएम बघेल जिले को लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
सीएम बघेल बलरामपुर में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
किसान आंदोलन का आज सत्रहवां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज सत्रहवां दिन है. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है. लिहाजा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
किसान आंदोलन का आज सत्रहवां दिन
बिहार में किसान सम्मेलन आज
दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के जवाब में भाजपा पूरे बिहार में किसान सम्मेलन और चौपाल लगाएगी. ये 13 दिसम्बर से शुरू होकर 25 दिसम्बर तक चलेगा. इसमें पूरे बिहार में 99 किसान सम्मेलन और 243 किसान चौपाल लगेंगे.
बिहार में किसान सम्मेलन आज
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आएंगे. जयपुर में संगठनात्मक बैठक लेंगे.
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर दौरा
सौंसर में रहेंगे नकुलनाथ और कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के साथ 6 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे 12 से 17 दिसंबर तक 7 विधानसभाओं में आयोजित होने वाले 8 संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित होंगे. कमलनाथ और नकुलनाथ सौंसर में आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
सौंसर में रहेंगे नकुलनाथ और कमलनाथ
योगी करेंगे अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्धाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसम्बर को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बने अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्धाटन करेंगे. मेरठ मंडल की आयुक्त रितु माहेश्वरी ने इस बात की जानकारी दी.
योगी करेंगे अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्धाटन
50 नगर निकायों में हुए चुनाव की मतगणना आज
राजस्थान में हुए 43 नगरपालिका और 7 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना आज होगी. 50 नगर निकायों में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
50 नगर निकायों में हुए चुनाव की मतगणना आज
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की आज परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज’ की परीक्षा (प्रथम चरण) की तिथि जारी कर दी है. आज से परीक्षा होगी. परीक्षा दो सत्रों में ली जाएगी. दोनों सत्र दो-दो घंटे के होंगे. पहले सत्र में मेंटल एबिलिटी के 100 प्रश्न और एप्टीच्यूट के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्नों के एक सही जवाब के लिए एक अंक प्राप्त होगा.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की आज परीक्षा