आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

नेशनल यूथ पार्टियामेंट को PM मोदी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल यूथ पार्टियामेंट के विदाई समारोह को संबोधित करेंगे. पीएमओ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 10.30 बजे होगा. कार्यक्रम के तीन विजेताओं भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया जाएगा. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल समेत कई अन्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

big-news-and-events-of-12-january

नेशनल यूथ पार्टियामेंट को PM मोदी करेंगे संबोधित

दुर्ग दौरे पर रहेंगे आज सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल शहीद पार्क का लोकार्पण, पट्टा वितरण, नल जल योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

big-news-and-events-of-12-january

दुर्ग दौरे पर रहेंगे आज सीएम बघेल

राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में सवेरे 10.30 बजे से होगी. मंत्री सिंहदेव 12 जनवरी को पहली पाली में 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-रूर्बन मिशन को लेकर चर्चा करेंगे.

big-news-and-events-of-12-january

राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक शामिल होंगे सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में आज भाजपा कार्यालय का घेराव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा नेताओं पर दबाव बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे. कृषि कानून के खिलाफ ताली और थाली बजाकर विरोध जताएंगे. प्रदेश के कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

big-news-and-events-of-12-january

छत्तीसगढ़ में आज भाजपा कार्यालय का घेराव

थानेश्वर साहू का आज बिलासपुर दौरा

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मंगलवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. शाम 4:30 बजे वे प्रेसवार्ता करेंगे. वे सरकार के विकासकार्यों की उपलब्धियां निगाएंगे.

big-news-and-events-of-12-january

थानेश्वर साहू का आज बिलासपुर दौरा

किसान आंदोलन का आज 49वां दिन

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 49वें दिन भी जारी है. किसान केंद्र सरकार के लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 8वें दौर की बातचीत में भी किसान नेताओं और सरकार के बीच बात नहीं बनी है. आज किसान सिरसा कालावाणी में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. 13 जनवरी को पूरे देश में 3 काले कानूनों के प्रतियां जलाएंगे.

big-news-and-events-of-12-january

किसान आंदोलन का आज 49वां दिन

असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का आज उत्तर प्रदेश दौरा है. वे सुबह वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से ओवैसी 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओमप्रकाश राजभर के गांव फतेहपुर खौदा जाएंगे. ओवैसी यहां अरुण राजभर की बड़ी दादी को श्रद्धांजलि देंगे और तेरहवीं में शामिल होंगे.

big-news-and-events-of-12-january

असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा

अलीगढ़ दौरे पर रहेंगी आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अलीगढ़ दौरे पर रहेंगी. वे शाम को खुर्जा से यहां पहुंचेंगी. सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगी. अगले दिन यानी 13 जनवरी को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. प्रगतिशील किसान और स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक करेंगी. इसके लिए सभी को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. वे तालानगरी स्थित एक फैक्ट्री में ताला बनाने की विधि भी देखेंगी.

big-news-and-events-of-12-january

अलीगढ़ दौरे पर रहेंगी आनंदीबेन पटेल

81 विधायकों के आवास घेराव की योजना

झारखंड के रांची में पंचायत स्वयंसेवक धरना-प्रदर्शन करेंगे. पंचायत स्वयंसेवक विधायक आवास का घेराव करेंगे. अपनी दो सूत्रीय मांग के लिए घेराव कार्यक्रम करेंगे. प्रोत्साहन राशि की जगह उचित मानदेय और सेवकों की नियमित सेवा की मांग करेंगे. सभी 81 विधायकों के आवास घेराव की योजना बनाई गई है.

big-news-and-events-of-12-january

81 विधायकों के आवास घेराव की योजना

2 नेवी ऑफिसर लगाएंगे लंबी दौड़

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं को संदेश देने के लिए 2 नेवी ऑफिसर लंबी दौड़ लगाने वाले हैं. उनकी दौड़ 12 जनवरी को कश्मीर से शुरू होगी. ये दौड़ 8 मार्च यानी वूमन डे तक कन्याकुमारी तक होगी. वे कुल 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी इस दौरान तय करेंगे. बड़ी बात यह है कि इस दौरान वे 11 राज्य, 91 शहर और हजारों गांव महज 56 दिनों में पार करेंगे.

big-news-and-events-of-12-january

2 नेवी ऑफिसर लगाएंगे लंबी दौड़