आज दिनभर की बड़ी खबरों पर सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर….।

  • ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर

आज सीएम भूपेश बघेल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे. वे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को 13.30 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. सीएम लगभग 8.54 करोड़ रुपए की लागत के 39 विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

सीएम भूपेश बघेल

  • मंत्री अनिला भेडिया का गरियाबंद दौरा

आज महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगी. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. मंत्री अनिला भेडिया विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी और ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगी.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

मंत्री अनिला भेड़िया

  • बेमेतरा जिले के दौरे पर मंत्री रविन्द्र चौबे

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आज आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

मंत्री रविन्द्र चौबे

  • NSUI सरगुजा में जुटाएगी चंदा

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए NSUI सरगुजा में किसानों से सहयोग मांगने जाएगी, ताकि किसान आंदोलन में शामिल लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. इस अभियान के तहत ‘एक रुपये और एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का मान’ नारे के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ता किसानों के पास जाएंगे और उनसे एक रुपये और धान सहयोग के रूप में लेंगे.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

एनएसआईयू की मुहिम

  • किसान आंदोलन का 42वां दिन

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज प्रदर्शन का 42वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

किसान आंदोलन

  • सीएम शिवराज इंदौर से पीएम स्वनिधि हितग्राहियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा. सीएम शिवराज नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर 149 करोड़ 5 लाख रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

सीएम शिवराज सिंह चौहान

  • भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू

भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं आज से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के लिए उड़ान 8 जनवरी से बहाल होगी. पिछले महीने इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

हवाई सेवाए होंगी शुरू

  • विदेश मंत्री के दौरे का दूसरा दिन

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे थे. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना

इंडियन सुपर लीग में आज एससी ईस्ट बंगाल का सामना एफसी गोवा से होगा. पहली जीत से उत्साहित एससी ईस्ट बंगाल की टीम एफसी गोवा के खिलाफ अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ गोवा की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ईस्ट बंगाल की टीम अपनी इकलौती जीत के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही है.

BIG NEWS AND EVENT OF 6 JANUARY

इंडियन सुपर लीग