.
राजनांदगांव में आज से लॉकडाउन
शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन 23 जुलाई की रात 12 बजे से लागू किए जाने के आदेश कलेक्टर ने दिए थे. पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को शहर के मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च करते हुए स्पष्ट संकेत दिए थे कि इस बार टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को पूरी तरह से सरकारी फरमान का पालन करना होगा.
राजनांदगांव में आज से लॉकडाउन
चुनाव आयोग की आज बैठक
लंबित उपचुनावों के विवरण और समय पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग की आज बैठक होगी. राज्य विधानसभाओं के 49 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जबकि 8 लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव 7 सितम्बर 2020 तक महामारी और बाढ़ की स्थिति के कारण स्थगित कर दिए गए हैं.
चुनाव आयोग
स्वच्छ भारत अभियान मिशन की समीक्षा
आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत अभियान मिशन की समीक्षा करेंगे.
मंत्री हरदीप सिंह पुरी
एलके आडवाणी की सीबीआई कोर्ट में पेशी
अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीबीआई कोर्ट में पेशी होनी है. आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. इस दौरान बाबरी विध्वंस को लेकर उनका बयान दर्ज होगा.
एलके आडवाणी की सीबीआई कोर्ट में पेशी
साचिन पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
राजस्थान हाईकोर्ट आज सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता फैसला सुनाएंगे. हाईकोर्ट ये तय कर सकता है कि स्पीकर सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं. इन नोटिसों को रद्द किया जाए या नहीं. आज की सुनवाई राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.
साचिन पायलट खेमे की याचिका पर सुनवाई
स्वेदेशी वैक्सीन के ट्रायल में शामिल लोगों को लगाए जाएंगे टीके
कोरोना वायरस के स्वदेशी टीके का ट्रायल आज से शुरू होगा. एम्स में वैक्सीनके ट्रायल में शामिल लोगों को आज से टीके लगाए जाएंगे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने यह टीका तैयार किया है. इंसानों पर पहले और दूसरे चरण का ट्रायल एक साथ किया जाएगा.
फाइल
आज पृथ्वी के करीब से निकलेगा संभावित खतरे वाला एक एस्टेरॉयड
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि आज एक बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से निकलेगा. ‘2020 एनडी’ नाम का यह एस्टेरॉयड करीब 170 मीटर (करीब 557 फीट) लंबा है और पृथ्वी से .034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (50 लाख 86 हजार 328 किलोमीटर) दूर से होकर गुजरेगा. नासा ने कहा कि इतने करीब से गुजरने वाले एस्टेरॉयड को संभावित खतरे वाली लिस्ट में रखा जाता है.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा
आज रात से भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात से 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन की वजह से इस दौरान आने वाली बकरीद और रक्षाबंधन का त्योहार घरों में ही मनाया जाएगा.
भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन
प्रणव पांड्या दुष्कर्म मामले पर सुनवाई आज
हाईकोर्ट में प्रणव पांड्या मामले में होगी सुनवाई. शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या के नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. दुष्कर्म मामले में पुलिस को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है. बता दें कि निर्भया केस में पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने प्रणव पांड्या के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई और किसी दूसरे राज्य की पुलिस से करवाने की मांग की है.
प्रणव पांड्या मामले में होगी सुनवाई
कोरोना टेस्ट मामले पर सुनवाई कर सकती है दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली में मानसिक रूप से बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है.
दिल्ली हाईकोर्ट